ICC Test Ranking 2024: एक बार फिर ICC की रैंकिंग में छाया भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए कौन है किस नंबर पर ?

0
ICC Test Ranking 2024: एक बार फिर ICC की रैंकिंग में छाया भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए कौन है किस नंबर पर ?

ICC Test Ranking 2024: एक बार फिर ICC की रैंकिंग में छाया भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए कौन है किस नंबर पर ? भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के वजह से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला है। दोनों टीमों के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जनि है। जिसमे से इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया की नजरें अब रांची टेस्ट मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा करने पर होगी। इसके आलावा एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ये खबर है की टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में गजब का कमाल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत हासिल की थी और इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर्स का योगदान इसमें काफी अहम रहा।अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से रवींद्र जडेजा को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Read More- Aus Vs Nz 1st T20: कंगारू टीम के नाम हुआ T-20 में अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तोड़ी कंगारू गेंदबाजों की कमर

ICC Test Ranking 2024: जडेजा नंबर वन में कायम

ICC Test Ranking 2024: भारतीय टीम को टेस्ट मैच जिताने वाले रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पहले नंबर पर बने हुए हैं। ICC Test Ranking 2024 लिस्ट के टॉप पांच में कुल तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जडेजा के अलावा अश्विन और अक्षर पटेल इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि अश्विन 330 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं इनके अलावा अक्षर पटेल 281 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले अक्षर पांचवें नंबर पर थे। लेकिन बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन के वजह से अक्सर को एक स्थान का फायदा हुआ और वो चौथे नंबर पर आ गए। ऐसे में ऑलराउंडर्स की इस खास लिस्ट में पूरी तरह से भारत का दबदबा नजर आ रहा है। इससे ये तो साफ हो गया है कि टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर का योगदान आज भी काफी ज्यादा नजर आ रहा है।

Read More- PSL 2024 Live: मोहम्मद अली के सामने फीके नजर आए शाह ब्रदर्स,मुल्तान में बजा अली का डंका

ICC Test Ranking 2024: जडेजा का प्रदर्शन-

ICC Test Ranking 2024: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ-साथ पांच विकेट हॉल ही हासिल किये। इस सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जडेजा पहले टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किये थे। लेकिन उसके बाद चोट लगने के बाद वो दूसरा टेस्ट मैच का वो हिस्सा नहीं रहे थे। तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए जडेजा ने फिर अपना दम दिखाया। यही कारण हैं कि उन्होंने एक बड़ा इतिहास भी रच दिया है। राजकोट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर्स की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 469 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। ये उनके टेस्ट करियर की सबसे बेस्ट रेटिंग है। जडेजा ने इस मुकाबले में इंजरी के साथ खेला और टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *