Harry Brook: IPL 2024 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, हैरी ब्रूक नहीं होंगे इस साल आईपीएल का हिस्सा
Harry Brook: IPL 2024 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, हैरी ब्रूक नहीं होंगे इस साल आईपीएल का हिस्सा: IPL 2024 सीजन शुरू होने से पहले काफी खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें आ रही हैं। जिसमें से कुछ खिलाड़ी चोट के कारण इस बार नहीं खेल पाएंगे तो कुछ खिलाड़ियों ने निजी कारणों के वजह से नाम वापस ले लिया है। इस में से एक नाम हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक। ब्रूक भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से 9 दिन पहले ही नाम वापस ले लिया था। इंग्लिश बल्लेबाज ब्रूक ने इस फैसले की वजह बताई है, जो किसी को भी भावुक कर सकती है। साथ ही अब उनके फैसले को लेकर उठ रहे सवाल भी बंद हो जाएंगे।
Read More- IPL 2024 शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भज्जी का आया बयान, कहा-‘हीरा बंदा है
Harry Brook ने लिया फैसला
बुधवार यानि 13 मार्च को मीडिया रिपोर्ट्स में Harry Brook के इस सीजन से नाम वापस लेने की खबरें आने लगी थीं। इसके बाद शाम खुद इंग्लिश बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की और इस फैसले की वजह भी बताई है। हैरी ब्रूक ने अपने इस बयान में बताया कि पिछले महीने उन्होंने अपनी दादी को खो दिया। जो की उनके बेहद करीब थी। जिनके साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने बचपन का काफी वक्त बिताया है।
Read More- WPL 2024 Final:लगातार दूसरे सीजन फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम, गुजरात को हराकर बनाई फाइनल में जगह
Harry Brook ने किया एक्स पर पोस्ट
25 साल के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने ‘एक्स’ पर अपनी दादी की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही अपना बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर काफी उत्सुक थे लेकिन उन्हें नाम वापस लेना पड़ रहा है। ब्रूक ने इस बात पर भी ज्यादा जोर दिया कि उन्हें किसी को वजह बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी उन्होंने इस फैसले की वजह को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी दादी के मृत्यु के बारे में बताते हुए लिखा कि बचपन में वो हमेशा उनके घर में रहते थे। ब्रूक ने क्रिकेट को लेकर उनके प्यार और जिंदगी को लेकर नजरिए का श्रेय अपनी दादी और स्वर्गीय दादा को दिया।
Harry Brook नहीं थे सीरीज का हिस्सा
Harry Brook ने जनवरी में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था और अब उन्होंने बताया है कि इसकी वजह उनकी दादी ही थीं। ब्रूक ने आगे कहा कि उस वक्त उन्हें पहली बार पता चला था कि दादी बीमार हैं और ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगी। ऐसे में वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ बिताना चाहते थे। अब उनके निधन के बाद परिवार के शोक में है और ऐसी मुश्किल परिस्थिति में वो अपने परिवार के लिए मौजूद रहना चाहते हैं। बतादें की ब्रूक दिल्ली के लिए चुने गए थे।