Hardik Pandya: वर्ल्डकप 2023 के बाद पहली बार मैदान में हार्दिक की वापसी, IPL शुरू होने से पहले इस टीम की करेंगे कप्तानी

0
Hardik Pandya: वर्ल्डकप 2023 के बाद पहली बार मैदान में हार्दिक की वापसी, IPL शुरू होने से पहले इस टीम की करेंगे कप्तानी

Hardik Pandya: वर्ल्डकप 2023 के बाद पहली बार मैदान में हार्दिक की वापसी, IPL शुरू होने से पहले इस टीम की करेंगे कप्तानी: भारत के ऑल राउंडर Hardik Pandya एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिसका करियर क्रिकेट के मैदान से ज्यादा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गुजरा है। इंजरीज से अच्छा-खासा रिश्ता रहा है हार्दिक का। लेकिन फिर भी Hardik Pandya की वापसी का इंतजार हर किसी को रहता है। हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें तेज बल्लेबाजी के साथ फास्ट बॉलिंग भी आती है। हार्दिक एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर। हर कोई जानता है कि हार्दिक अगर 5-10 ओवर भी खड़े रह गए तो हारा हुआ मैच भी पलट सकते है। हार्दिक जैसी एबिलिटी वाले खिलाड़ी भारत के पास बहुत कम हैं। हार्दिक को हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच के दौरान चोट लगी थी और वो फिर पूरे टूर्नामेंट में नहीं दिखे।

Read More- Dhruv Jurel 4th Test:काम आया जुरैल का 10-10 रन का टारगेट वाला मंत्र, चौथे टेस्ट के बाद जुरैल ने किया जिक्र

विश्वकप के बाद से नजर नहीं आए Hardik Pandya

विश्वकप के बाद टीम इंडिया ने कई और सीरीज खेलीं। लेकिन Hardik Pandya बाहर रहे और उन्होंने अपना पूरा समय अपनी रिकवरी पर दिया। हालांकि अब इस खिलाड़ी ने कई महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से वापसी कर ली है। हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है। Hardik Pandya इस वक्त डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हार्दिक रिलायंस-1 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस टीम की पहले मैच में टक्कर भारत पेट्रोलियम से हो रही है। अक्टूबर 2023 में हार्दिक को वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। हार्दिक के एंकल में चोट लगी थी। जिसके बाद से वो लगातार अपनी रिकवरी पर काम कर रहे थे। आईपीएल 2024 में इस बीच हार्दिक गुजरात टाइटंस की टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में पहुंच गए और उन्हें मुंबई की कप्तानी भी सौंप दी गई। हार्दिक अब सीधा आईपीएल 2024 में ही एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More- Virat Kohli On 4th Test: भारत की सीरीज जीत पर किंग कोहली का आया रिएक्शन, आइए जानते है क्या कहा विराट ने?

इंजरी से Hardik Pandya का रिश्ता

Hardik Pandya और इंजरी का ये सिलसिला कोई अभी शुरू नहीं हुआ है। चोटों से हार्दिक का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। सबसे पहले 2018 के एशिया कप के बीच में ही हार्दिक को लोअर बैक में इशू हुआ था। बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है। हार्दिक टीम से बाहर हुए। लेकिन आईपीएल 2019 में ये खिलाड़ी फिर लौट आया। कुछ समय खेलने के बाद उसी साल अक्टूबर में उनकी बैक की एक सर्जरी हुई। खबर थी कि हार्दिक की बैक में फिर कोई दिक्कत हुई है।

इंजरी की वजह से काफी मैच मिस किये Hardik Pandya

बैक इशू के चलते हार्दिक ने 2019 से 2023 के बीच ज्यादातर इंटरनेशनल मैच मिस किए हैं। 2019 वर्ल्ड कप से लेकर 2023 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया ने कुल 66 वनडे मैच खेले। लेकिन हार्दिक सिर्फ 28 मैचों का हिस्सा रहे थे। हार्दिक की मौजूदगी इस दौरान 50 प्रतिशत से भी कम थी। टी20 में भी हार्दिक का ये ही हाल है। हार्दिक ने पूरा साल 2020 और 2021 का पूरा आईपीएल सीजन खेला। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में उन्हें एक शोल्डर इंजरी हो गई। जिसके बाद फिर हार्दिक ने एक लंबा ब्रेक लिया। और फिर महीनों बाद आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान के रूप में गुजरात टाइटंस की टीम में वापसी की। टीम खिताब भी जीत गई और अगले साल यानी कि 2023 में भी फाइनल तक पहुंच गई। ऐसा लग रहा था कि हार्दिक ने अपने इंजरी के खतरे से पार अब पा ली है। लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें फिर एक एंकल इंजरी हो जाती है और हार्दिक फिर टीम से दूर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *