Hardik Pandya 2024:कम नहीं हो रही पांड्या फैमिली की मुश्किलें, सामने आया एक बड़ा मामला
Hardik Pandya 2024:कम नहीं हो रही पांड्या फैमिली की मुश्किलें, सामने आया एक बड़ा मामला: IPL के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे Hardik Pandya की टीम जहां एक तरफ मैदान पर सभी के उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन करने में अब तक कामयाब नहीं हुई है। वहीं हार्दिक के साथ अब करोड़ो रुपए की ठगी का मामला भी सामने आया है। हार्दिक के साथ ये धोखाधड़ी उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने की है। मुंबई की इकोनॉमिक ऑफिस विंग में इस मामले में हार्दिक और क्रुणाल की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ वैभव को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Read More- Rohit Sharma 2024:वापस से मुंबई के कप्तान बनेंगे रोहित! आकाश अम्बानी ने दिए हिंट
Hardik Pandya को हुआ बड़ा नुकसान
बतादें की साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की जहां 40-40 फीसदी हिस्सेदारी थी तो वहीं वैभव के पास 20 फीसदी। साझेदारी की शर्तों के मुताबिक कंपनी में होने वाला मुनाफा भी इसी हिस्सेदारी के अनुसार बांटा जाना था। तो वहीं वैभव ने बिजनेस में हुए फायदा को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह पर एक अलग कंपनी बनाने के साथ उसमें इन्वेस्ट कर दिया। इसके चलते हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
Read More- Rashid Khan 2024:राजस्थान के खिलाफ राशिद ने दिया ईद का तोहफा, छीनी राजस्थान से जीत
Hardik Pandya का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
बतादें की Hardik Pandya और क्रुणाल पांड्या दोनों ही भाई अभी आईपीएल के 17वें सीजन में व्यस्त हैं। हार्दिक जहां मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक के लिए ये सीजन अभी तक कप्तानी के अलावा बल्ले और गेंद से भी खास नहीं रहा है। जबकि क्रुणाल ने लखनऊ और गुजरात के बीच 7 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।