GT VS RR:गुजरात को हुआ 5 रन का नुकसान, बिच मैदान में भड़के गिल

0
GT VS RR:गुजरात को हुआ 5 रन का नुकसान, बिच मैदान में भड़के गिल

GT VS RR:गुजरात को हुआ 5 रन का नुकसान, बिच मैदान में भड़के गिल: इस सीजन शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल के मैदान में उतरे हैं। गुजरात टाइटंस ने गिल को इस सीजन टीम की कप्तानी दी है और यही वजह है कि ये खिलाड़ी अब कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है।खास कर मैदान में शांत रहने वाले शुभमन गिल ने बुधवार को राजस्थान के खिलाफ मैच में आपा खो दिया। शुभमन गिल अंपायर के एक फैसले पर भड़क गए जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस को 5 रनों का नुकसान हो गया।

Read More- RR VS GT 2024:रियान-सैमसन की बेहतरीन पारी पर भारी पड़ा रशीद का चौका, राजस्थान को मिली हार

GT VS RR: मैदान में हुआ विवाद

बतादें की राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने विवाद खड़ा कर दिया। इस मैच में मोहित शर्मा ओवर की आखिरी गेंद फेंक रहे थे जिसे अंपायर ने वाइड दिया। इस फैसले को गुजरात ने डीआरएस से चैलेंज किया था। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखा और बॉल को लीगल करार दिया। लेकिन अचानक कुछ ही सेकेंड बाद तीसरे अंपायर ने अपना फैसला पलट दिया। ये सब देख शुभमन गिल हैरान हो गए।

Read More- IPL 2024: कॉमेंटेटर ने हार की वजह पूछी थी संजू सैमसन से, जवाब सुन कर दंग रह जाओगे

GT VS RR: 5 रन का हुआ नुकसान

इस समय गिल का नाराज होना जायज भी था क्योंकि तीसरे अंपायर ने अचानक अपना फैसला बदला था। हालांकि ग्राउंड अंपायर ने गिल को शांत कराया लेकिन इसके अगले ही पल गुजरात को इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी. मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका लगाया और इस तरह गुजरात को कुल 5 रनों का नुकसान हुआ। बतादें अगर तीसरा अंपायर उस गेंद को वाइड नहीं देता तो मोहित शर्मा की आखिरी बॉल पर बाउंड्री भी नहीं आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *