GT VS PBKS SCORE 2024:गिल की शानदार पारी पर भारी पड़ी शशांक की पारी, जीता मैच हारा गुजरात

0
GT VS PBKS SCORE 2024:गिल की शानदार पारी पर भारी पड़ी शशांक की पारी, जीता मैच हारा गुजरात

GT VS PBKS SCORE 2024:गिल की शानदार पारी पर भारी पड़ी शशांक की पारी, जीता मैच हारा गुजरात: बीती रात खेले गए गुजरात और पंजाब का मैच काफी रोमांचक मैच खेला गया। पंजाब ने गुजरात टाइटंस को उनके ही घर में हरा दिया। आईपीएल 2024 के अपने चौथे मैच में गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के हाथों रोमांचक मैच में 3 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन उनकी इस पारी पर शशांक सिंह के नाबाद 61 की शानदार पारी भारी पड़ गई।

Read More- KKR VS DC 2024:मैच के बाद किंग खान ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया में वायरल

GT VS PBKS SCORE: पंजाब ने जीता मैच

GT VS PBKS SCORE: इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। 199 रन का दमदार स्कोर बनाने के बाद गुजरात ने सिर्फ 70 रन तक पंजाब के 4 विकेट गिरा दिए थे।इसके बाद से शशांक सिंह की एंट्री हुई, उन्होंने पहले सिकंदर रजा और फिर जितेश शर्मा के साथ छोटी अहम साझेदारियां की। इसके बाद फिर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया। इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 22 गेंदों में 43 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। बतादें आखिरी ओवर में पंजाब को 7 रनों की जरूरत थी, जिसे 1 बॉल रहते पंजाब हासिल कर लिया

Read More- Prithvi Shaw 2024:एक बार फिर से विवाद में घिरे शॉ, अब पुलिस करेगी जांच

GT VS PBKS SCORE: शशांक की लाजवाब पारी

GT VS PBKS SCORE: जवाब में पंजाब ने कप्तान शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था। उनके बाद फिर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ रन बनाए। लेकिन दोनों को नूर अहमद ने आउट कर दबाव में डाल दिया। कुछ ही देर में पंजाब का स्कोर 70 रन पर 4 विकेट हो गया। पंजाब के लिए सिकंदर रजा ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन शशांक सिंह ने शुरुआत से ही बाउंड्रियों की बारिश कर दी। उसके बाद उन्हें आखिर में इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ मिला। जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 31 रन बना दिए। लेकिन वो आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। लेकिन शशांक टीम को जिताकर लौटे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 61 रन ]की लाजवाब पारी खेली। इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *