GT VS DC LIVE: दिल्ली को मिली गुजरात के खिलाफ एक तरफ़ा जीत, 9 ही ओवर में जीता मैच
GT VS DC LIVE: दिल्ली को मिली गुजरात के खिलाफ एक तरफ़ा जीत, 9 ही ओवर में जीता मैच: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को उसके घर में ही 6 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बोलिंग करते हुए गुजरात को सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जो की इस सीजन का किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर था इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रन बरसाने लगे। और महज 9 ओवरों में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया और अपने नेट रनरेट को भी बड़ी मजबूती दी।
Read More- IPL 2024 Points Table: 31 मुकाबले के बाद जानें पॉइंट्स टेबल का हाल, RCB का बुरा वक्त जारी
GT VS DC LIVE: गुजरात की खराब बल्लेबाजी
GT VS DC LIVE: इस मैच में गुजरात ने पावरप्ले के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। जबकि सिर्फ 30 रन ही टीम बना पाई थी। ये इस सीजन में पावरप्ले का सबसे छोटा स्कोर था। पेसर के बाद दिल्ली के स्पिनरों ने जिम्मा थामा। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए और तब गुजरात का स्कोर 48 रन पर 6 विकेट हो गया। इसके बाद राशिद खान ने सिर्फ तेजी से 31 रन बनाए। इसके दम पर टीम किसी तरह 100 रन के करीब पहुंची।
GT VS DC LIVE: दिल्ली का हमला जारी
GT VS DC LIVE: इस मैच में दिल्ली के लिए स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था। इसलिए जीत पक्की लग रही थी। लेकिन ऋषभ पंत की टीम इस टार्गेट को कम से कम ओवरों में हासिल कर अपने नेट रनरेट को भी अच्छा करना चाहती थी। इसका असर पहले ओवर में ही दिखा जब दूसरी गेंद पर ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने छक्का लगा दिया। मैक्गर्क दूसरे ओवर में ही आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने इस दौरान 10 गेंदों में 20 रन बना दिए थे।
GT VS DC LIVE: मैच जीती दिल्ली
पृथ्वी शॉ हालांकि खास नहीं कर सके लेकिन दिल्ली के बाकी बल्लेबाजों ने हमला जारी रखा। शे होप ने 19, अभिषेक पोरेल ने 15 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 16 ही रन बना सके। लेकिन उन्होंने छोटी लेकिन तेज पारियां खेली। इसके वजह से दिल्ली ने 8.5 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बतादें दिल्ली की ये तीसरी जीत है और तेजी से इसे हासिल कर उसने अपने नेट रनरेट में भी जबरदस्त सुधार किया है। दिल्ली की टीम 9वें स्थान से उठकर सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई।