GT VS DC 2024: इस सीजन खराब अंपायरिंग का सिलसिला जारी, शॉ को गवाना पड़ा विकेट
GT VS DC 2024: इस सीजन खराब अंपायरिंग का सिलसिला जारी, शॉ को गवाना पड़ा विकेट: IPL 2024 में शानदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है। लेकिन उतनी ही खराब अंपायरिंग भी दिख रहा हैं। अंपायर के फैसले को लेकर इस सीजन काफी विवाद हो गए हैं। इसके साथ अब इस लिस्ट में एक और विवाद दाखिल हो गया है। बतादें बीती रात को हुए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में पृथ्वी शॉ के विकेट को लेकर बवाल हो गया।
Read More- T-20 World Cup 2024 के लिए भारत को मिला तीसरा पेसर, मुंबई के खिलाफ मचा चूका है कोहराम
GT VS DC मैच में खराब अंपायरिंग
GT VS DC: आपको बतादें पृथ्वी शॉ चौथे ओवर में संदीप वॉरियर की बॉल पर 11 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। शॉ का कैच नूर अहमद ने लिया। गुजरात के इस खिलाड़ी ने जब शॉ का कैच लपका तो ऐसा लग रहा था कि बॉल जमीन से टकराई है। मैदानी अंपायरों ने जब तीसरे अंपायर को फैसला देने के लिए कहा तो उसने शॉ को आउट दे दिया। इसके बाद शॉ इस फैसले से खूब हैरान दिखे। सिर्फ शॉ ही नहीं दिल्ली की टीम के खिलाड़ी और फैंस भी काफी हैरान दिखे।
GT VS DC: सोशल मीडिया में अंपायर हुए ट्रोल
शॉ के विकेट के बाद तीसरे अंपायर के खिलाफ फैंस ने सोशल मीडिया में फैसले पर सवाल खड़े करते नजर आए। इस फैसले को लेकर फैंस ने थर्ड अंपायर की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग की। इस मुकाबले में शॉ अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन इस फैसले के वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दिल्ली के लिए शॉ का विकेट इसलिए भी बड़ा झटका था क्योंकि दूसरे ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क भी चौथे ही ओवर में अपना विकेट गवा बैठे थे। मैगर्क ने 14 बॉल में 23 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 2 चौके निकले।