GT PLAYER 2024: गावस्कर ने की अफगानी ऑल राउंडर की तारीफ, कहा-दुनिया भर की…’
GT PLAYER 2024: गावस्कर ने की अफगानी ऑल राउंडर की तारीफ, कहा-दुनिया भर की…’ राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को आखिरी बॉल पर 3 विकेट से हरा दिया। बतादें राजस्थान की 5 मैचों में ये पहली हार है। इस जीत के हीरो राशिद खान रहे। राशिद को इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। राशिद की शानदार पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी खूब तारीफ की है।
Read More- Yuzvendra Chahal: 150वां मैच से पहले चहल की पत्नी का आया बयान, कहा-में आपकी सबसे बड़ी..’
GT PLAYER 2024: राशिद की शानदार बल्लेबाजी
गावस्कर ने बात करते हुए कहा,” जब बल्लेबाजी की बात आई तो राशिद ने पिच को अच्छी तरह से पिक किया। वो आए और रन बनाते चले गए। यही वजह है कि दुनिया भर की फ्रेंचाईजी को उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की जल्दी होती है। हर कोई उन्हें अपनी टीम में लेना चाहते हैं। उनका कॉन्फिडेंस, उनकी बैटिंग और उनकी बॉलिंग को देखकर। वो जब फील्डिंग भी करते हैं तो जी जान से करते हैं।”
GT PLAYER 2024: गावस्कर ने की राशिद की तारीफ
इसके बाद गावस्कर ने आगे कहा,” फील्डिंग करते वक्त गेंदबाज हमेशा से डाइव मारते समय सोचने में आनाकानी करते हैं क्योंकि अगर उनके कंधो पर कोई चोट आई तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है। लेकिन राशिद ऐसा नहीं सोचते। राशिद अपनी टीम के लिए 100 परसेंट देना जानते हैं।
GT PLAYER 2024: राशिद का कमाल का प्रदर्शन
आपको बता दें कि राशिद खान ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 11 बॉल में 24 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 18 रन दिए और 1 विकेट भी लिया। कप्तान शुभमन गिल ने 72 और साई सुदर्शन ने 35 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद गुजरात को आखिरी बॉल पर 2 रन की जरूरत थी। लेकिन राशिद खान ने चौका लगाकर टीम को जीता दिया।