GG VS UPW WPL 2: काम नहीं आई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, यूपी को करना पड़ा हार का सामना
GG VS UPW WPL 2: काम नहीं आई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, यूपी को करना पड़ा हार का सामना: WPL 2024 में रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बीती रात 11 मार्च को गुजरात जाएंट्स और यूपी वारियर्ज के बिच मुकाबला हुआ। इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज हरा दिया। इस मैच में दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।इस जीत के बाद गुजरात जाएंट्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। हालांकि, यूपी वारियर्ज को हराने के बावजूद गुजरात जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचे है। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है। जबकि बाकी 1 स्थान के लिए 3 टीमें दावेदारी पेश कर रही है। बतादें की इन 3 टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है।
GG VS UPW WPL 2: दीप्ति शर्मा ने खेली आतिशी पारी
GG VS UPW WPL 2: इस मैच में यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था। लेकिन यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 144 रन ही बना सकी। इस तरह यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यूपी वारियर्ज के तरफ से दीप्ति शर्मा ने शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने अपने दम पर 60 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद लौटी। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। पूनम खेमार ने 36 गेंदों पर 36 रन बनाई। लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं सके। एलिसा हीली के अलावा किरन नवगिरे, चमारी अट्टापटू, ग्रेस हैरिस और श्वेता सहरावत ने सभी को निराश किया।
Read More- Legends Cricket Trophy 2024:काम नहीं आई यूनिवर्स बॉस की पारी, इरफान पठान की पारी ने लूटी वाह-वाही
GG VS UPW WPL 2: कप्तान मूनी का शानदार प्रदर्शन
GG VS UPW WPL 2: गुजरात जाएंट्स टीम की ओर से शबनम एमडी शकील सबसे कामयाब गेंदबाज रही। शबनम एमडी शकील ने यूपी टीम के 3 बल्लेबाजों को चलता किया। इसके अलावा कैथरीन ब्रेयस और एश्ले गार्डेनर को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की बड़ी पारी खेली इनके अलावा लौरा वूलवार्ट ने 43 रनों का योगदान दिया।