Gautam Gambhir 2024: RCB के खिलाफ मैच से पहले गंभीर का बयान, कहा-‘लोग केकेआर को…’

0
Gautam Gambhir 2024: RCB के खिलाफ मैच से पहले गंभीर का बयान, कहा-'लोग केकेआर को...'

Gautam Gambhir 2024: RCB के खिलाफ मैच से पहले गंभीर का बयान, कहा-‘लोग केकेआर को…’ गौतम गंभीर को उनकी बेहतरीन लीडरशिप, कोचिंग के अलावा उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। IPL 2024 में उनकी मेंटॉरशिप में केकेआर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन कोलकाता 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अब इस टीम को अगला मैच आरसीबी के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलना है।

Read More- CSK VS LSG 2024: काम नहीं आई धोनी-जडेजा की पारी, चेन्नई को मिली इस सीजन की तीसरी हार

Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

एंकर सायरस केकेआर के मेंटॉर Gautam Gambhir से कुछ सवाल-जवाब किए। गौतम गंभीर ने कहा कि भारत में लोगों की धारणा बदलना सबसे मुश्किल काम है। गंभीर ने कहा कि अगर कोई शख्स मुझे जानता भी नहीं है तो भी उसने मेरे लिए धारणा बना रखी है कि मैं आक्रामक सोच का हूं। गंभीर ने आगे कहा कि लोग स्टेडियम में मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते। लोग केकेआर को जीतता हुए देखने आते हैं। इसपर सायरस ने गंभीर को कहा कि उनकी स्माइल अच्छी है। तो कभी-कभी कर लिया करो। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये तो उन्हें उनकी पत्नी ने भी कहा है।

Gautam Gambhir: आरसीबी का मुकाबला कल

आपको बता दें रविवार यानि कल केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में ये दोनों का दूसरा मैच होगा। इससे पहले केकेआर और आरसीबी के बीच 29 मार्च को मुकाबला हुआ था। जिसमे केकेआर ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत आरसीबी ने 182 रनों का स्कोर बनाया था और जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया था। इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। और सुनील नरेन ने भी 47 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *