Gautam Gambhir: IPL 2024 शुरू होने से पहले गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान, कहा- ‘दुनिया में सबसे मुश्किल लीग…’

0
Gautam Gambhir: IPL 2024 शुरू होने से पहले गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान, कहा- 'दुनिया में सबसे मुश्किल लीग...'

Gautam Gambhir: IPL 2024 शुरू होने से पहले गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान, कहा- ‘दुनिया में सबसे मुश्किल लीग…’ आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहने वाले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में वापस आ चुके हैं। अब Gautam Gambhir ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अपनी टीम के खिलाड़ियों को कड़ी नसीहत दे दी है। आइए जानते है केकेआर के मेंटॉर Gautam Gambhir ने क्या कहा है।

Read More- TN VS MUM Ranji Trophy 2024: सेमीफइनल मुकाबले में शार्दुल का बल्ला उगला आग, बाद में शार्दुल ने दी BCCI को सलाह

Gautam Gambhir की नसीहत

केकेआर टीम को शाहरुख खान के चलते बॉलीवुड के जोड़ा जाता है। लेकिन Gautam Gambhir का मानना है कि केकेआर को लोग मैदान के बाहर की पार्टी के लिए नहीं बल्कि मैदान के अंदर खेले गए शानदार क्रिकेट के लिए जानें। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है। जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत करीब है। ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ के हवाले से गंभीर ने कहा की “मैंने पहले ही दिन साफ कर दिया था कि आईपीएल मेरे लिए गंभीर क्रिकेट है। ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है, ये आपके बारे में नहीं है। ये आफटर पार्टी और बाकी चीज़ों के बारे में नहीं है। ये वहां जाकर कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलने के बारे में है और यही वजह है कि मुझे लगता है कि ये दुनिया में सबसे मुश्किल लीग है क्योंकि ये सही क्रिकेट है। “

Read More- Eng 5th Test Squad:पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू!

Gautam Gambhir का बयान

Gautam Gambhir ने आगे कहा- “बाकी लीग के मुकाबले आईपीएल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के काफी करीब है और अगर आप सफल फ्रेंचाइज़ी के रूप में पहचाना जाना चाहते हैं, तो आपको क्रिकेट फील्ड पर डिलिवर करना होगा। केकेआर को ऑफ फील्ड की चीजों के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा हम क्रिकेट फील्ड पर क्या डिलिवर करते हैं इसलिए उन्हें पहचाना जाना चाहिए। “

2 बार की चैंपियन केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दो बार Gautam Gambhir की कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। केकेआर टीम का पहला खिताब साल 2012 में आया था। इस साल केकेआर ने धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हराया था। इसके बाद ये टीम दूसरी बार 2014 में चैंपियन बनी थी। 2014 में कोलकाता ने पंजाब टीम को फाइनल में हरा कर दूसरी बार चैंपियन बनी थी। अब एक बार फिर गंभीर की केकेआर टीम में वापसी हुई है। जिसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका 2024 का सीज़न कैसा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *