Gautam Gambhir 2024: हर मैच में गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद गंभीर ने कर दी ये मांग, कहा-‘गेंद की कंपनी को…’
Gautam Gambhir 2024: हर मैच में गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद गंभीर ने कर दी ये मांग, कहा-‘गेंद की कंपनी को…’ IPL 2024 में अब तक कई हाई स्कोरिंग मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है। कुछ दिनों पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में 549 रन बने थे। इस मैच में कुल 38 छक्के के साथ 81 बाउंड्री लगे थे। वहीं, मंगलवार को केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला भी दोनों टीमों की ओर से 200 से ज्यादा रन बने।
Read More- Sunil Narine T-20 WC: सुनील नरेन को लेकर पॉवेल का बड़ा बयान आया सामने, कहा-‘उन्होंने तो मुझे ब्लॉक…’
Gautam Gambhir: गेंदबाजों का बुरा हाल
इस सीजन गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है कि ना तो पिच से उन्हें कोई मदद मिल रही है और ना ही 20 ओवर में गेंद मूव कर रही है। फ्लैट पिच और गेंद में कोई हलचल न होने की वजह से इस सीजन गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई हो रही है। और हाई स्कोर बनते जा रहे हैं।
Gautam Gambhir का बड़ा बयान
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने गेंद की क्रिकेट बॉल बनाने वाली कंपनी को बदलने की जरूरत है।आपको बता दें कि इस समय कूकाबुरा कंपनी की गेंद से आईपीएल मैच खेले जा रहे हैं। उन्होंने कूकाबूरा की जगह ड्यूक कंपनी की बॉल को आईपीएल में इस्तेमाल किए जाने की बात कही है।
Gautam Gambhir ने कर दी ये मांग
आपको बतादें पॉडकास्ट में हिस्सा लेते हुए गौतम गंभीर ने कहा, अगर कोई कंपनी 50 ओवर तक चलने वाली बॉल को मैन्यूफैक्चर नहीं कर सकती, तो उसे कंपनी की जगह किसी और कंपनी की बॉल से खेलने की जरूरत है।उन्होंने आगे कहा की आईपीएल के मैचों में सिर्फ कूकाबुरा की बॉल का ही इस्तेमाल करने की ऐसी क्या मजबूरी है।