Gautam Gambhir 2024:लोकसभा 2024 चुनाव से पहले गंभीर ने तोडा राजनीती से नाता, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह ?
Gautam Gambhir 2024:लोकसभा 2024 चुनाव से पहले गंभीर ने तोडा राजनीती से नाता, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह ? 2007 और 2011 के विश्वकप में भारत के लिए फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी Gautam Gambhir ने आज राजनीती से संन्यास लेने का फैसला लिया है। पूर्व भारतीय ओपनर Gautam Gambhir ने राजनीति से दूर रहने का फैसला कर लिया है। क्रिकेट की वजह से गंभीर अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं। Gautam Gambhir ने एक्स यानि ट्विटर पर एक पोस्ट कर के राजनीति से दूर रहने का फैसला कर दिया। गंभीर ने क्रिकेट को राजनीति से दूर होने का कारण बताया है। आइए जानते हैं।
Gautam Gambhir ने लिया बड़ा फैसला
Gautam Gambhir ने आज यानि शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आने वाली क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!”
Read More- Kapil Dev 2024: हालही में लिए गए BCCI के फैसले से सहमत नजर आए कपिल, कहा- ‘ये फैसला अच्छे नतीजे…’
2024 का चुनाव नहीं लड़ेंगे गंभीर
ये बात साफ़ है की पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर 2024 लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी के लिस्ट जारी करने से पहले ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। गंभीर को 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली की सीट पर बंपर जीत मिली थी। आपको बता दें कि गंभीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा वो 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे। इन दोनों टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
Gautam Gambhir का करियर
साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने Gautam Gambhir अब रिटायर्ड हो चुके हैं। गौतम गंभीर रिटायर्ड क्रिकेटर्स की लीग में खेलते दिखते हैं। वहीं साथ ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कमेंट्री भी करते नजर आते हैं। इस वजह से उन्हें अक्सर पार्ट टाइम एमपी कहकर ट्रोल किया जाता है। आपको बतादें की Gautam Gambhir ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अब गंभीर ने राजनीती से संन्यास लेकर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगाना चाहते हैं।