Hardik pandya पर जमकर बरसे पूर्व तेज गेंदबाज, IPL के लेकर दी प्रतिक्रिया
Hardik pandya पर जमकर बरसे पूर्व तेज गेंदबाज, IPL के लेकर दी प्रतिक्रिया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रवीण कुमार ने हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना की है, खासकर घरेलू क्रिकेट ना खेलने को लेकर. प्रवीण के मुताबिक, हार्दिक ने अपने राज्य के लिए घरेलू मैच नहीं खेले, लेकिन अब सीधे आईपीएल में खेलेंगे.
Hardik pandya पर जमकर बरसे पूर्व तेज गेंदबाज, IPL के लेकर दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है. चूंकि वह अब लंबे फॉर्मेट नहीं खेलते, इसलिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया. अब हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करेंगे. इस बार वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी भी कर रहे हैं.
प्रवीण कुमार का आरोप – अब खिलाड़ी सिर्फ IPL को अहमियत देते हैं
एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने हार्दिक पांड्या को रेड बॉल क्रिकेट ना खेलने के लिए निशाने पर लिया. उन्होंने कहा:
“आप आईपीएल से दो महीने पहले चोटिल हो जाते हैं. आप ना तो देश के लिए खेलते हैं और ना ही अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट में. सिर्फ सीधे आईपीएल में खेलते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. पैसा कमाना अच्छी बात है, इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन आपको अपनी राज्य की टीम और देश के लिए भी खेलना चाहिए. अब खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल को ही अहमियत देते हैं.”
Hardik pandya का करियर
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ की थी. उन्होंने कई सीजन तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेला और शानदार प्रदर्शन भी किया. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही हार्दिक को भारतीय टीम में मौका मिला और वह इतने बड़े स्टार खिलाड़ी बने. हार्दिक पांड्या पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब वह एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम में लौट आए हैं.