2024 का पहला धमाका! धोनी की CSK Vs Virat की RCB किसका पलड़ा होगा भारी?
IPL 2024 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु Plessis की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी. आईये दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं.
धोनी की धाक वाली CSK
- पांच बार की आईपीएल चैंपियन CSK इस बार भी खिताबी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद धोनी की टीम इस बार भी मजबूत दिखाई दे रही है.
- ओपनिंग में रुतुराज गायकवाड़ के साथ रविचंद्रन रविंद्र का आना संभावित है, जो डेवॉन कॉनवे की जगह ले सकते हैं. अनुभवी अजिंक्य रहाणे भी टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
- ऑलराउंडर के तौर पर डेरिल मिशेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है. एमएस धोनी छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
- गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और माहेश तीक्ष्णा का प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है. मुस्तफिजुर रहमान और समीर रिजवी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
विराट की RCB का जलवा
- पिछले साल प्लेऑफ्स में जगह बनाने में नाकाम रही RCB इस बार दमदार वापसी करना चाहेगी. कप्तान फाफ डु Plessis और विराट कोहली की अनुभवी जोड़ी एक बार फिर से ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकती है.
- नंबर तीन पर राजत पाटidar, चौथे पर ग्लेन मैक्सवेल और फिर कैमरून ग्रीन को मौका मिल सकता है. विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक और मध्यक्रम में महीपाल लोमरोर अहम भूमिका निभा सकते हैं.
- गेंदबाजी की अगुवाई अलजारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप कर सकते हैं. अनुज रावत और आकाशदीप को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
- CSK: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, माहेश तीक्ष्णा.
- RCB: फाफ डु Plessis (कप्तान), विराट कोहली, राजत पाटidar, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महीपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अलजारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
यह तो दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन हैं. असल में कौन से खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे ये तो टॉस के वक्त ही पता चलेगा. लेकिन एक बात पक्की है कि 14वीं आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.