Faf Du Plessis 2024: मुंबई के खिलाफ हार के बाद फॉफ का आया बयान, कहा ‘अच्छा होता अगर बुमराह…’

0
Faf Du Plessis: मुंबई के खिलाफ हार के बाद फॉफ का आया बयान, कहा 'अच्छा होता अगर बुमराह...'

Faf Du Plessis: मुंबई के खिलाफ हार के बाद फॉफ का आया बयान, कहा ‘अच्छा होता अगर बुमराह…’ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में महामुकाबला खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया।मुंबई की जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर आ गई है। वहीं आरसीबी की टीम को नेट रन रेट में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है और वो अभी भी 9वें स्थान पर मौजूद है।इस मैच में मिली हार के बाद फॉफ डु प्लेसिस काफी निराश नजर आए और उन्होंने इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल बता दिया।

Read More- MI VS RCB LIVE 2024: एक बार फिर हार्दिक के खिलाफ हुई हूटिंग, विराट ने किया फैंस को इशारा

Faf Du Plessis ने कह दी ये बड़ी बात

Faf Du Plessis: इस मैच खत्म होने के बाद Faf Du Plessis ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली ये हार पचा पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि दो कारणों की वजह से वह ये मैच हार गए। पहला ये कि दूसरी पारी में ओस ने मुंबई का काफी साथ दिया। वहीं उन्हें टॉस जीतने भी जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। आगे उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई इंडियंस ने उन पर काफी दबाव डाला और उन्होंने खासकर पावरप्ले के दौरान काफी गलतियां भी की। फिर उन्होंने कहा कि ओस एक बड़ा फैक्टर होता है और उन्हें पहली पारी में 250+ स्कोर के लिए जाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने 196 रन का बहुत कम स्कोर बनाया।

Read More- RCB VS MI LIVE 2024:आरसीबी के गेंदबाजों ने फिर किया निराश, आरसीबी की लगातार चौथी हार

Faf Du Plessis ने बताई गलतियां

Faf Du Plessis: आरसीबी के कप्तान Faf Du Plessis ने आगे कहा, हमने कुछ अहम मौकों पर गलतियां की है और महत्वपूर्ण क्षण भी खो दिए, हम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे जब मैं और पाटीदार उस साझेदारी के बीच में आउट हो गए। लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर फॉफ ने कहा कि हर बार जब आप जसप्रीत बुमराह के हाथों में गेंद देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको उन्हें दबाव में रखना है। लेकिन बुमराह के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। वो दबाव में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, वो एक ही एक्शन से गेंदबाजी करते हैं।

Faf Du Plessis का बुमराह को लेकर बयान

बुमराह को लेकर आगे फॉफ ने कहा कि मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के गाइडेंस में वो और भी बेहतर हो गए हैं। मुस्कुराते हुए फॉफ ने कहा कि हमें अच्छा लगता अगर बुमराह हमारी टीम का हिस्सा होते। फॉफ ने कहा कि उन्हें बल्ले से रास्ते खोजना होगा, बड़े स्कोर बनाने होंगे, वो जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी हमारे लिए सबसे मजबूत पक्ष नहीं है। लेकिन उन्हें इसे ठीक करने के तरीके खोजने होंगे।बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी और पहले 4-5 ओवरों का अधिक से अधिक रन बनाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *