Eng Vs Ind Test 2024- इंग्लैंड को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता, भारतीय कप्तान कुछ नहीं कर पाएंगे
Eng Vs Ind Test- इंग्लैंड को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता, भारतीय कप्तान कुछ नहीं कर पाएंगे :भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट में अपनी एक और जीत हासिल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की। आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होगा। उम्मीद है की ये मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वैसे राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने अजीबोगरीब बयानबाजियां शुरू कर दी हैं।इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का तो ये मानना है कि अब टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की टीम ही जीतेगी क्योंकि विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Eng Vs Ind Test :ब्रॉड का बयान-
Eng Vs Ind Test :PTI से बातचीत करते हुए ब्रॉड ने कहा,कि विराट किसी भी मुकाबले को अपने जनून, आक्रामकता और बेहतरीन खेल से शानदार बना देते हैं। दर्शक उनका खेल देखने के लिए बेकरार रहते हैं। लेकिन उनके नहीं होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और इंग्लैंड की टीम के पास ये सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। आगे ब्रॉड ने कहा विराट कोहली का ना होना भारत-इंग्लैंड़ की सीरीज के लिए अच्छा नहीं है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये बात तो सही कही है कि विराट कोहली के नहीं होने से टीम इंडिया को झटका लगा है।
Eng Vs Ind Test :विराट के बिना जीतेगी भारत?-
Eng Vs Ind Test :विराट इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। ये बात थोड़ी अजीब है कि अब इंग्लैंड के पास टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। लेकिन विशाखापट्टनम में भारत का दबदबा रहा था। इस मैच में भी विराट कोहली नहीं थे। इसके बावजूद टीम इंडिया मैच आसानी से जीती। भले ही विराट कोहली टीम में नहीं हैं लेकिन उनकी कमी पूरी करने के लिए भारत के पास और अच्छे बल्लेबाज हैं। अब तो केएल राहुल, जडेजा की भी वापसी हो गई है तो ऐसे में टीम इंडिया को हल्के में आंकना बड़ी भूल होगी।
Eng Vs Ind Test :गिल-जयसवाल का बोल रहा है बल्ला-
Eng Vs Ind Test :कई मैचों में फ्लॉप होने के बाद आखिर में गिल ने पिछले मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर शानदार वापसी कर ली है। यशस्वी जायसवाल तो पहले से ही कमाल की फॉर्म में है।24 साल के इस बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया था। वहीं शुभमन गिल ने भी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोक अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है। अब इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए भारतीय बल्लेबाजों को रोकना बड़ी चुनौती होगी।