Eng Vs Ind 4th Test Result: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 3-1 से बनाई अजेय बढ़त
Eng Vs Ind 4th Test Result: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 3-1 से बनाई अजेय बढ़त: भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल रन चेस करते हुए आसानी से रन बना रहे थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 192 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन भारत को 84 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद इंग्लिश स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गए। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर, जो रूट और टॉम हॉर्टली के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए। नतीजा भारत के 5 बल्लेबाज सिर्फ 36 रनों के अंतराल पर पवैलियन लौट गए। भारत की आधी टीम 120 रनों तक पवैलिन लौट गई थी।
Read More- Shaheen Afridi: खत्म होने का नाम नहीं ले रही शाहीन की बुरी किश्मत, PSL 2024 में हुई लगातार 5वीं हार
Eng Vs Ind 4th Test Result: बल्लेबाज हुए फ्लॉप
Eng Vs Ind 4th Test Result: इस समय भारत के लिए शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन गिल अपना अर्धशतक बना कर नाबाद हैं। गिल अभी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि ध्रुव जुरेल ने 32 रन बनाए हैं। भारत को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा था। यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हॉर्टली का शिकार बने। उस वक्त भारत का स्कोर 99 रन था। 100 रनों के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। रजत पाटीदार और सरफराज खान बिना खाता खोले चलते बने।इनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 4 रन ही बनाए।
Eng Vs Ind 4th Test Result: अंग्रेज स्पिनरों ने कराई वापसी
Eng Vs Ind 4th Test Result: महज 36 रन जोड़कर भारत के 5 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर गए। इसकी सबसे बड़ी वजह रहे इंग्लिश स्पिनर। अंग्रेज स्पिनरों ने मैच में अपनी टीम को इस मुकाबले में मजबूत वापसी कराई। इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं। शोएब बशीर को दूसरी पारी में 3 कामयाबी मिली है। जबकि उनके आलावा जो रूट और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। भारत की ओर से गिल और जुरैल मिलकर जीत दिला दी। शुभमन गिल ने नाबाद 52 और ध्रुव जुरैल नाबाद 39 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
Eng Vs Ind 4th Test Result: गिल-जुरैल की जोड़ी
Eng Vs Ind 4th Test Result: भारत के जब लगातार विकेट्स गिर गए थे तो शुभमन गिल का साथ देने विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल आए थे। दोनों ने मिलकर भारत की पारी को संभाला और भारत को जीत की देहलीज तक पहुंचाया। भारत के लिए इन दोनों ने अंतिम तक बल्लेबाजी की। भारत एक समय पर महज 120 रन तक अपनी आधी टीम को गवा बैठी थी। लेकिन शुभमन गिल और जुरैल मिलकर टीम की नैया पार लगा दी। और इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।