ENG VS IND 2ND TEST- गिल औरअय्यर की फॉर्म बनी हुई है भारत के लिए चिंता का विषय, हो दोनों में से कोई एक होगा अगले टेस्ट में बाहर ?

0
ENG VS IND 2ND TEST- गिल औरअय्यर की फॉर्म बनी हुई है भारत के लिए चिंता का विषय, हो दोनों में से कोई एक होगा अगले टेस्ट में बाहर ?

ENG VS IND 2ND TEST- गिल औरअय्यर की फॉर्म बनी हुई है भारत के लिए चिंता का विषय, हो दोनों में से कोई एक होगा अगले टेस्ट में बाहर ? भारत-इंग्लैंड के बिच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 396 रन्स बना कर All Out हो गई। जिसमे जयसवाल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 209 रन बनाए। उनके आलावा किसी बैट्समैन ने जयसवाल का साथ नहीं दिया। जयसवाल ने इस सीरीज का पहला दोहरा शतक बनाया। उनके आलावा किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक भी नहीं बनाया। बाकि खिलाड़ियों ने फैंस को काफी निराश किया है। आपको बतादें की पहले टेस्ट के पहली पारी में भी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

Read More- Yashasvi Jaiswal- Ind Vs Eng test इंग्लैंड के गेंदबाजों को नाकों चने चबाने पर जयसवाल ने किया मजबूर, अब भारतीय गेंदबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी

ENG VS IND 2ND TEST 1

ENG VS IND 2ND TEST -दूसरी इनिंग में बल्लेबाजों से है उम्मीदें –

ENG VS IND 2ND TEST -दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में जयसवाल को छोड़ दें तो उनके आलावा हर बल्लेबाज छोटी पारी खेला है। रोहित,गिल,श्रेयस,भरत ये बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाए। अब बाकि बल्लेबाजों के पास एक काफी बड़ा मौका है दूसरी इनिंग में अच्छी बल्लेबाजी करने का। खास कर के गिल,श्रेयस और भरत के उपर दूसरे इनिंग में परफॉरमेंस करने का दबाव काफी होगा। क्युकी ये तीनों खिलाडी बिलकुल भी परफॉरमेंस नहीं किए हैं।

Read More- मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कभी कवर ड्राइव तो कभी फ्लिक शॉट लगाते आये नजर, देखे वीडियो

ENG VS IND 2ND TEST 2

ENG VS IND 2ND TEST -गिल को करना होगा अच्छा प्रदर्शन-

ENG VS IND 2ND TEST -पिछले 10 इनिंग से गिल और श्रेयस का एक भी अर्ध शतक नहीं है। गिल को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुवात मिलने के बाद भी वो उस पारी को अच्छे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। और आउट हो गए। उसके बाद से फैंस का भी सब्र टूट रहा है। फैंस गिल की फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है की अगर गिल आने वाली इनिंग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनकी जगह किसी और को मौका देना चाहिए। ताकि वो टीम के लिए अच्छा रन स्कोर कर पाए।

ENG VS IND 2ND TEST 3

ENG VS IND 2ND TEST श्रेयस की फॉर्म चिंता का विषय-

ENG VS IND 2ND TEST -श्रेयस अय्यर भी टेस्ट में अपने आपको साबित करने में नाकाम रहे हैं। श्रेयस ने पिछली 10 इनिंग में कोई असरदार पारी नहीं खेली है। उन्होंने हर मटक में फैंस को निराश किया है। गिल की तरह अय्यर भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। अब अय्यर और गिल के पास दूसरी इनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर रहेगा। और उस प्रेशर को हैंडल करना ही होगा। वार्ना ये दोनों खिलाड़ियों की जगह किसी यंगस्टार को मौका दिया जा सकता है। अगर दोनों ने आने वाली इंनिग में अच्छा खेला तो शायद वो टीम में अपनी जगह बचाने में कामियाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *