Eng 5th Test Squad:पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू!

0
Eng 5th Test Squad:पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू!

Eng 5th Test Squad:पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, आईपीएल से नाम वापस लेने वाला खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 4 मैच में से 1 मैच में जीत मिली है। जबकि 3 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में इंग्लैंड का बैजबॉल भारत में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। हो सकता है की इंग्लैंड की टीम इस मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है।

Read More- Eng Vs Ind 5th Test:इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में टूटे का विराट रिकॉर्ड, महज कुछ कदम दूर है जायसवाल

Eng 5th Test Squad: ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Eng 5th Test Squad: आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इस टेस्ट से रेस्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप का टॉम तीन में खेलना तय है। इसके बाद चार नंबर पर जो रूट खेलते नजर आएंगे। इसके बाद पांच नंबर के लिए चर्चा जारी है। बतादें की सीरीज के 4 टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले जॉनी बेयरस्टो की जगह करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले डेनिलयल लॉरेंस को मौका मिल सकता है।

Read More- IND VS PAK T-20: टी20 विश्वकप से पहले भारत-पाक के मुकाबले के लिए बढे टिकट के दाम, सुन कर हो जाएंगे हैरान

Eng 5th Test Squad: इन खिलाड़ियों का खेलना तय

Eng 5th Test Squad: बेन स्टोक्स और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का खेलना भी तय माना जा रहा है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं। सीनियर फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन को रेस्ट दिया जा सकता है। वहीं गस एटकिंसन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अब देखना ये होगा की क्या इंग्लैंड अपनी लाज बचाने के लिए पांचवा और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

इंग्लैंड की संभावित Playing 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, डेनियल लॉरेंस/जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, गस एटकिंसन और मार्क वुड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *