Dinesh Karthik IPL 2024:ये IPL सीजन होगा कार्तिक का आखिरी सीजन!अपने बयान में साफ की बात

0
Dinesh Karthik IPL 2024:ये IPL सीजन होगा कार्तिक का आखिरी सीजन!अपने बयान में साफ की बात

Dinesh Karthik IPL 2024:ये IPL सीजन होगा कार्तिक का आखिरी सीजन!अपने बयान में साफ की बात: बीती रात आईपीएल 2024 का आगाज हुआ। इस मुकाबले में खूब छक्के चौके की बारिश देखने को मिली। आरसीबी और चेन्नई के बिच में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद अपने बयान से संकेत दिया है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कार्तिक ने कहा कि यह उनका चेपॉक स्टेडियम में आखिरी मैच हो सकता है। अगर उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है और वहीं पर मुकाबला होते है तो उसी स्थिति में उन्हें इस मैदान पर खेलने का एक और मौका मिलेगा। आपको बतादें की आईपीएल में कार्तिक अब तक 6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

Read More- KKR VS SRH 2024: KKR और SRH के मुकाबले से पहले श्रेयस का आया बयान, कहा-‘मुझे इससे उतना मतलब नहीं…’

Dinesh Karthik IPL 2024: कार्तिक का बड़ा बयान

Dinesh Karthik IPL 2024: बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में आरसीबी को मिली 6 विकेट से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश कार्तिक ने कहा कि कमेंट्री करते हुए टेस्ट मैचों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल था। मुझे जो भी समय मिलता था उसमें मैं खूब मेहनत करता था। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।टीम के लिए कुछ रन बनाकर अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम प्लेऑफ में इस बार जगह बनाने में कामयाब रहेगी। यहां प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और मैं उनके लिए वापस यहां आ सकता हूं जो मेरा इस मैदान में आखिरी मैच हो सकता है। लेकिन यदि मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका तो ये चेपॉक पर मेरा आखिरी मैच साबित होगा।

Read More- Ravindra Jadeja: IPL 2024 के पहले मुकाबले में जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड! धोनी की, कि बराबरी

Dinesh Karthik IPL 2024: कार्तिक ने संभाली पारी

Dinesh Karthik IPL 2024: आपको बतादें बीती रात हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 17वें सीजन के अपने पहले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिच मैच में एक समय 78 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो चुकी थी। इस परिस्थिति से दिनेश कार्तिक ने अनुज रावत के साथ मिलकर अपनी टीम की पारी को संभाला।और फिर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। आपको बतादें की कार्तिक ने कल के मुकाबले में 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। उनके इस पारी के चलते आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 173 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *