Dhruv Jurel: टेस्ट डेब्यू करने के बाद भी जुरैल के मन में है ये ख्वाहिश, रांची में होगी खिलाड़ी की ख्वाहिश पूरी ?
Dhruv Jurel: टेस्ट डेब्यू करने के बाद भी जुरैल के मन में है ये ख्वाहिश, रांची में होगी खिलाड़ी की ख्वाहिश पूरी ? भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज भारतीय युवा खिलाड़ियों के सपने सच होने का जरिया बन गया है। टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। हर खिलाडी का सपना होता है की वो एक दिन भारत के लिए खेले। और जब बात आए सबसे लम्बे फॉर्मेट की तो उसमे अगर खेलने को मिल जाये तो सोने पे सुहागे वाली बात है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल भी ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू के साथ अपना एक सपना पूरा कर लिया और अब दूसरे पर नजरें हैं।
Read More- Virat Kohli: दूसरी बार पीता बनने के बाद विराट हैं वापसी करने को तैयार, अब गेंदबाजों की खैर नहीं
ये सपना पूरा करना चाहते है Dhruv Jurel-
टीम इंडिया में एंट्री की ख्वाहिश पूरी होने के बाद 22 साल के विकेटकीपर Dhruv Jurel को अपना एक और सपना पूरा करना है। युवा बल्लेबाज की दिली चाहत है कि वो पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर एमएस धोनी से मिल सकें और अगर रांची में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ये सपना पूरा हो जाए तो उससे बेहतर शायद ही कुछ होगा। ऐसा नहीं है कि जुरैल धोनी से कभी मिले नहीं हैं। IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जुरैल की तब धोनी से मुलाकात हुई थी और वो उससे हैरान रह गए थे।
Dhruv Jurel ने आगे क्या कहा ?
आईपीएल के आलावा एक बार फिर धोनी से मिलना चाहते हैं और इस बार वजह कुछ और है। बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में जुरैल ने अपनी पिछली मुलाकात और नई चाहत के बारे में बताया। आगरा के इस विकेटकीपर ने कहा कि आईपीएल 2021 सीजन में उनकी धोनी से पहली बार मुलाकात हुई थी और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो वाकई धोनी के सामने खड़े हैं। Dhruv Jurel ने कहा कि उनका सपना है कि वो एक इंटरनेशनल मैच के बाद धोनी से मिलें और उनसे बात करें. जुरैल ने आगे बताया कि धोनी से बात करने पर हर बार उन्हें कुछ न कुछ सीखने को मिला है।
Dhruv Jurel का टेस्ट डेब्यू-
Dhruv Jurel ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। विकेट के पीछे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो कि पहला इंटरनेशनल गेम और हाई क्लास के गेंदबाजों को देखते हुए स्वाभाविक था लेकिन बैटिंग में जुरैल ने एक छोटी लेकिन दमदार पारी खेली। डेब्यू मैच की पहली पारी में जुरैल ने 46 रन बनाए। जुरैल का इंटरनेशनल डेब्यू भले ही निजी तौर पर बहुत ज्यादा यादगार नहीं रहा लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की 434 रनों से रिकॉर्ड जीत में उन्होंने अपना योगदान दिया और अब रांची टेस्ट में वो इसे बेहतर करना चाहेंगे।