Dhruv Jurel 4th Test:विरोधी टीम भी हुई ध्रुव जुरेल की कायल, इंग्लैंड के कप्तान के ध्रुव को लेकर कह दिया कुछ ऐसा
Dhruv Jurel 4th Test:विरोधी टीम भी हुई ध्रुव जुरेल की कायल, इंग्लैंड के कप्तान के ध्रुव को लेकर कह दिया कुछ ऐसा: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे भारत ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के इस जीत के हीरो टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बने थे। जुरेल का ये महज दूसरा ही टेस्ट मैच था और अपने दूसरे ही मैच में युवा विकेट कीपर जुरैल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
Dhruv Jurel का शानदार प्रदर्शन
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद Dhruv Jurel की विश्व में खूब तारीफ हो रही है। हर कोई व्यक्ति उनके तारीफ के पुल बाँध रहा है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। स्टोक्स ने मैच के बाद Dhruv Jurel की तारीफ की और साथ ही एक खुलासा भी कर दिया। आपको बतादें की Dhruv Jurel ने भारत की पहली पारी में 90 रन बनाए थे। इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और फिर मैच को अपने नाम किया। इसके अलावा जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग से भी सभी को प्रभावित किया।
स्टोक्स ने की Dhruv Jurel की तारीफ
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने Dhruv Jurel की विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ की है। बतादें की Dhruv Jurel का ये महज दूसरा ही टेस्ट मैच था। उन्होंने इससे पहले राजकोट में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। रांची टेस्ट मैच के बाद स्टोक्स ने अपनी टीम के विकेटकीपर बेन फोक्स को लेकर एक बात कही और इसमें उन्होंने जुरेल का जिक्र किया। स्टोक्स ने कहा कि दोनों पारियों में जुरेल ने बेहतरीन खेल दिखाया है। उनकी कीपिंग देखने लायक थी। स्टोक्स ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि फोक्स को ध्रुव की कीपिंग देख उनपर थोड़ा क्रश हो गया। ये बताता है कि इंग्लैंड की टीम में भी जुरेल की विकेटकीपिंग की चर्चा हो रही है। और इंग्लैंड का पाला भी उनकी कीपिंग का मुरीद होगया। जिसमें उनके विकेटकीपर फोक्स भी शामिल हैं। फोक्स टेस्ट में मौजूदा समय के बेहतरीन विकेटकीपर माने जाते हैं और अगर वह जुरेल की कीपिंग से प्रभावित हैं तो ये बताना ही काफी है कि जुरेल के खेल में दम तो है।
Dhruv Jurel का रन आउट
जुरेल ने इससे पहले राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेन डकेट को शानदार रन आउट किया था। उनके इस रन आउट की जमकर तारीफ हुई थी।भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री से थ्रो फेंका था। जुरेल ने भागते हुए एक बाउंस पर गेंद को पकड़ा था और डाइव मारते हुए स्टंप उखाड़ दिए थे। उनके इस रन आउट की जमकर तारीफ हुई थी। तब से अब तक जुरैल अपना वो शानदार प्रदर्शन जारी रखे हैं।