धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया तो बदल गया था ड्रेसिंग रूम का माहौल – “आंखों में आंसू थे, सब कुछ रुक गया…”
IPL 2024: धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया तो बदल गया था ड्रेसिंग रूम का माहौल – “आंखों में आंसू थे, सब कुछ रुक गया…” एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के फैसले ने ना सिर्फ फैंस बल्कि कई दिग्गजों को भी चौंका दिया है. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के कप्तानी छोड़ने पर कहा कि हमें इस बारे में पहले से पता था. हम भविष्य के लिए नए लीडर तैयार कर रहे हैं और इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लेना जरूरी था. साथ ही फ्लेमिंग ने इस बारे में भी बात की कि जब धोनी ने…
Also Read – Ipl 2024: रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु 2024 में बन सकती है चैंपियन! चौथी बार जा सकती है फाइनल में
ड्रेसिंग रूम में था भावुक माहौल
फ्लेमिंग ने बताया कि “जब धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला बताया तो उनकी आंखों में आंसू थे, सब कुछ रुक गया…” ड्रेसिंग रूम में उस वक्त कई तरह के एहसास थे. काफी आंसू बहे. ड्रेसिंग रूम में एक भी सूखी आंख नहीं थी, हर कोई भावुक था.”
रुतुराज को सौंपी गई कप्तानी की जिम्मेदारी
इसके अलावा कोच फ्लेमिंग ने आगे कहा, “भावुक पलों के बाद रुतुराज को बधाई देने का सिलसिला चला. हमारी पूरी ईमानदारी से उम्मीद है कि रुतुराज धोनी की इस मजबूत विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे. पिछली बार हम इतनी जल्दी तैयार नहीं थे, लेकिन इस बार हमें पहले से ही इन चीजों का अंदाजा था.”
2022 में भी छोड़ चुके थे कप्तानी
बता दें कि साल 2022 में पहली बार धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और जडेजा को कप्तान बनाया गया था. लेकिन जडेजा कप्तानी में सफल नहीं हो पाए, फिर सीजन के बीच में ही धोनी ने wieder (वापसी, जर्मन भाषा का शब्द) ले ली थी. वहीं साल 2023 में धोनी की कप्तानी में ही सीएसके दोबारा चैंपियन बनी थी.
क्या कमाल दिखा पाएंगे गायकवाड़?
धोनी अब तक आईपीएल में 5 बार सीएसके को चैंपियन बना चुके हैं. अब गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके कैसा प्रदर्शन करेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
पहले मैच में होगा CSK का सामना RCB से
टूर्नामेंट का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में अब तक सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 20 मैच जीते हैं और आरसीबी ने 10 मैच जीते हैं. इस बार ये भी देखना होगा कि क्या धोनी हर मैच खेलेंगे या नहीं.