Devon Conway:आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले माही की टीम को लगा झटका, चोट के चलते मई तक कॉनवे बाहर
Devon Conway:आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले माही की टीम को लगा झटका, चोट के चलते मई तक कॉनवे बाहर: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से होना है। इस लीग लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के शुरुवात से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, CSK का एक मुख्य विदेशी खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से मई तक लीग से बाहर हो गया है। आइए जानते है क्या है वजह।
Devon Conway: चेन्नई को लगा झटका
हालही में आई क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन के शुरुवात से पहले एक बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज Devon Conway कम से कम मई तक इस लीग से बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले Devon Conway कम से कम आठ हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। दरअसल, आपको बतादें की इस हफ्ते उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी।
Devon Conway मई तक बाहर
आपको बतादें की न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज 32 साल के Devon Conway ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वो दूसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद वो बैटिंग के लिए भी नहीं आ सके थे। इसके बाद से Devon Conway मेडिकल टीम की निगरानी में थे। हालांकि, अब उन्हें सर्जरी करानी ही पड़ेगी। ऐसे में ये बताया जा रहा है की उनको वापसी में करीब आठ हफ्ते का समय लग सकता है। इस दौरान आईपीएल चलता रहेगा।
22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल
बता दें कि आगे होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के ही शेड्यूल का एलान किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। वहीं इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा। BCCI के द्वारा फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है।