DC VS RR:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, दिल्ली को मिली लगातार 2 मैच में हार
DC VS RR:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, दिल्ली को मिली लगातार 2 मैच में हार बीती रात आईपीएल 2024 के खेले गए 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने थी। ये मैच की शुरुवात खूब धीमी हुई। पहली इनिंग शुरू होने में थोड़ा समय लगा। उसी तरह ये मैच में रन भी खूब धीमे तरीके से बने। इस मैच में आईपीएल 2024 का पॉवरप्ले का सबसे कम रन राजस्थान ने बनाया। लेकिन इस मैच में आउट ऑफ़ सिलेबस रियान पराग ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इनकी बदोलत राजस्थान की टीम 185 रन बनाई।
Read More- Rcb Vs Kkr:आज रात खेला जाएगा IPL 2024 का धमाकेदार मुकाबला! गंभीर-कोहली होंगे सामने
DC VS RR: दोनों टीमों का हाल
DC VS RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार अपना दूसरा मैच गंवा दिया है। बतादें राजस्थान की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। तो वहीं दिल्ली की टीम 8वें नंबर पर चली गई है। दिल्ली को इस सीजन अभी तक अपनी पहली जीत नहीं मिली है। दिल्ली ने लगातार 2 मैच में दिल्ली की हार हुई है।काफी समय के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत बल्लेबाजी से भी कमाल नहीं दिखा पाए। और ना ही कप्तानी से कोई प्रभाव छोड़ पाए।
DC VS RR: दिल्ली ने किया निराश
DC VS RR: दिल्ली को इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए 186 की जरुरत थी। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। खासतौर पर मिचेल मार्श ने पावरप्ले में 5 चौके लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए।लेकिन इसके बाद राजस्थान के गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने इस बल्लेबाज को 23 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बर्गर ने इसी ओवर में रिकी भुई को 0 पर चलता किया। टीम का 2 विकेट गिरने के बाद पंत और वॉर्नर ने टीम को संभालने की कोशिश की। इस दौरान वॉर्नर ने आक्रामक रुख अपनाया और उन्होंने 34 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके जड़े। लेकिन वो अपने अर्धशतक से महज 1 रन चूक गए और वो 49 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद उनकी टीम लड़खड़ा गई।
DC VS RR: ऋषभ आउट ऑफ़ फॉर्म
DC VS RR: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। ऋषभ ने 26 गेंदों में 28 रन ही बना सके और उनको युजवेंद्र चहल ने आउट किया। आउट होने के बाद पंत खुद से काफी नाराज दिखे और पवेलियन लौटते वक्त उन्होंने अपना बल्ला एक दीवार पर फेक दिया। ऋषभ अपनी कप्तानी से भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
DC VS RR: रियान पराग का जलवा
इस मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। इस टीम की शुरुवात काफी ख़राब रही। 8वें ही ओवर तक यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और जॉस बटलर आउट हो चुके थे। इसके बाद इस टीम ने अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस मैच में अश्विन ने 19 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए।अश्विन के आउट होने के बाद रियान पराग और ध्रुव जुरेल मिल कर टीम को संभाला। इस मैच में जुरेल 12 गेंदों में 20 रन बनाए और उसके बाद रियान पराग ने 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से 45 गेंदों में 84 रन बनाए। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।