Dc Vs Lsg 2024:बीच मैच में देखने को मिला फूल ड्रामा, अंपायर-पंत के बिच हुई बहस

0
Dc Vs Lsg 2024:बीच मैच में देखने को मिला फूल ड्रामा, अंपायर-पंत के बिच हुई बहस

Dc Vs Lsg 2024:बीच मैच में देखने को मिला फूल ड्रामा, अंपायर-पंत के बिच हुई बहस: IPL 2024 सीजन अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। इस टीम का प्रदर्शन पहले मैच से ही खराब रहा है और अब तक 6 मैचों मे सिर्फ 2 ही जीत पाई है। टीम में वापसी करने वाले कप्तान ऋषभ पंत ने बैटिंग में जरूर कमाल दिखाया है लेकिन वो अब तक टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा पंत के कुछ फैसले ही उनकी टीम के खिलाफ गए हैं और ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला।

Read More- Pakistani Player 2024:पाकिस्तान की इस महिला खिलाड़ी ने की नई शुरुवात, इस दिग्गज भाई साथ हुई शादी

Dc Vs Lsg: शुरू हुआ मैदान में ड्रामा

Dc Vs Lsg 2024: जब इशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप पर थी। जिसे देवदत्त पडिक्कल खेलने में नाकाम रहे। और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। बस इसके बाद से सारा बवाल शुरू हुआ।वाइड का फैसला देने के बाद अंपायर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और वहां भी इसे वाइड ही बताया गया। इसी बात से पंत नाराज हो गए और सीधे अंपायर के पास पहुंच गए।

Read More- IPL 2024: ईशान ने सेलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए पूरा मामला

Dc Vs Lsg: भारी पड़ गई पंत की चालाकी

Dc Vs Lsg 2024: पंत का दावा था कि उन्होंने DRS लेने के लिए इशारा किया ही नहीं था। लेकिन जब रिप्ले दिखाया गया तो उसमें पंत DRS वाला सिग्नल देते हुए दिख रहे थे। हालांकि इस दौरान वो अंपायर की ओर नहीं देख रहे थे और शायद यही बात वो अंपायर को समझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अंपायर का साफ मानना था कि उन्होंने सिग्नल किया था और इसलिए उनका फैसला थर्ड अंपायर को भेजा गया। इसे लेकर देर तक पंत अंपायर से बहस करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। इसका असर ये हुआ कि दिल्ली का एक रिव्यू खराब हो गया।

Dc Vs Lsg: पंत ने सुधारी गलती

अपनी इस गलती को कुछ देर बाद पंत ने एक बेहतरीन DRS कॉल से सुधारा। कुलदीप यादव की गेंद पर पंत ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के खिलाफ कैच की अपील की थी। जिसे अंपायर ने नकार दिया था। पंत ने तुरंत इस पर DRS लिया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर गई थी और दिल्ली को एक बड़ा विकेट मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *