Dc Vs Kkr 2024:दिल्ली को मिली इस सीजन की सबसे बड़ी हार, केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
Dc Vs Kkr 2024:दिल्ली को मिली इस सीजन की सबसे बड़ी हार, केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर: IPL 2024 का 16वां मैच एकतरफा रहा। बीती रात दिल्ली का सामना केकेआर के साथ हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रनों के बड़े अंतर से हरा कर इस पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली। टॉस जीतकर केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 272 रन जैसा बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।273 रन के जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 166 रनों पर ऑल आउट हो गई।
Read More- GT VS PBKS 2024:कल होगा गुजरात और पंजाब के बिच मुकाबला, जानिए कैसी रहेगी पिच?
Dc Vs Kkr 2024: केकेआर का कमाल
Dc Vs Kkr 2024: बीती रात खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मैच में वापस आने नहीं दिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।उनके बाद युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने अपनी पहली आईपीएल पारी में 27 गेंदों में 54 रन बना दिए। इसके बाद रसेल ने 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों में बेहतरीन 26 रन बनाए। फिर केकेआर के लिए गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा वहीं मिचेल स्टार्क 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके।
Read More- DC VS KKR: दिल्ली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, जानिए इनकी लिस्ट
Dc Vs Kkr 2024: दिल्ली हुई इस मैच में फेल
Dc Vs Kkr 2024: दिल्ली की टीम इस मैच में हर डिपार्टमेंट में फेल रही। सबसे पहले उनके कप्तान ऋषभ पंत टॉस हार गए और उसके बाद कोलकाता को सुनील नरेन ने ऐसी शानदार शुरुआत दी कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ढेर हो गए। इस मैच में दिल्ली का कोई गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सका। एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 59 रन दे दिए। तो वहीँ रसिख सलाम ने 3 ओवर में 47 रन दिए। तो वहीं खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 43-43 रन खर्च किए। बात करें अक्षर पटेल की तो उन्होंने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए। दिल्ली के बल्लेबाज भी कामयाब नहीं रहे।इस मैच में वॉर्नर-18, शॉ-10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनके अलावा मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल खाता ही नहीं खोल सके। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन बनाए। इन दोनों ने इस पारी के तरह दिल्ली को जल्दी सिमटने से बचाया।