DC VS GT 2024: दिल्ली के खिलाफ हार के बाद गिल का आया बयान, ‘सारा कसूर उनका है..’

0
DC VS GT 2024: दिल्ली के खिलाफ हार के बाद गिल का आया बयान, 'सारा कसूर उनका है..'

DC VS GT 2024: दिल्ली के खिलाफ हार के बाद गिल का आया बयान, ‘सारा कसूर उनका है..’ बीती रात गुजरात और दिल्ली के बिच में मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पिच को दोष मत दो। इसमें अहमदाबाद की पिच का कोई कसूर नहीं है। इस पर शुभमन गिल की ओर से जवाब आया कि सारा कसूर उनका है जो उस पिच पर बल्लेबाजी करने गए थे।

Read More- IPL 2024 में सट्टेबाजी को लेकर माहौल एक बार फिर गरमाया, 2 लोग हुए गिरफ्तार

DC VS GT: गुजरात की घटिया बैटिंग

दिल्ली के खिलाफ हारने के बाद शुभमन गिल के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की करारी हार में दोष पिच का नहीं है। पिच तो अच्छी थी। मैच में सारा कसूर बल्लेबाजों का है। गिल ने कहा गुजरात के बल्लेबाजों ने घटिया बैटिंग की। उनके बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन खराब रहा। जिसका खामियाजा टीम को हार के भुगतना पड़ा। गिल ने कहा कि बैटिंग बिल्कुल औसत दर्जे की रही।

DC VS GT: गिल का बयान

इसके बाद गिल ने कहा कि मेरा, साहा और साई सुदर्शन का शॉट सेलेक्शन देखें। वो काफी खराब था। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इस वजह से हम रन स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा सके और मैच हार गए। गिल ने माना कि 89 रन कोई बड़ा स्कोर नहीं होता। ऐसे स्कोर में जीतने के लिए आपके गेंदबाजों को डबल हैट्रिक लेनी पड़ेगी। तभी बात बनती दिख सकती है।

DC VS GT: दोनों टीमों का हाल

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों का ये 7वां मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद दोनों के खाते में अब 3-3 जीत के साथ 6-6 पॉइंट्स हैं। दिल्ली ने गुजरात को 67 बॉल बाकी रहते हरा दिया। जिसका फायदा उसे नेट रनरेट में मिला। दिल्ली का NRR गुजरात से बेहतर हो गया है। जिसके वजह से बराबर पॉइंट्स होने के बाद भी वो पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है और गुजरात 7वें स्थान पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *