DC VS GT 2024: दिल्ली और गुजरात के बिच मुकाबला आज, जानिए कैसी होगी पिच!
DC VS GT 2024: दिल्ली और गुजरात के बिच मुकाबला आज, जानिए कैसी होगी पिच! IPL 2024 के 32वें मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से आज होना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीती है।जबकि 4 मैचों में इसको हार का सामना करना पड़ा है।
Read More- KKR VS RR 2024: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद श्रेयस का बयान! कह दी ये बड़ी बात
DC VS GT: कैसी रहेगी आज की पिच
आईपीएल 2024 के 32वें मैच में आज गुजरात टाइटंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होनी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहती है। इस ग्राउंड में बॉल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट काफी आसान होता है। आउटफील्ड तेज होने के चलते बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती। हालांकि इसके अलावा पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।
DC VS GT: दोनों टीमों का हाल
आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मौजूदा सीजन में 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया था।