Csk Vs Rcb Live Score 2024:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, मुस्तफिजुर ने दिखाया कमाल

0
Csk Vs Rcb Live Score 2024:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, मुस्तफिजुर ने दिखाया कमाल

Csk Vs Rcb Live Score 2024:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, मुस्तफिजुर ने दिखाया कमाल: बीती रात RCB और CSK के बिच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद RCB की बल्लेबाजी 4 ओवर तक लाजवाब रही। RCB की शुरुवात कप्तान ड्यू प्लेसिस ने आक्रामक शुरुवात की। लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। चेन्नई की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 ही ओवर में गेम पलट दिया उन्होंने 4 विकेट लिए। और मैच का रुख चेन्नई की तरफ पलट दिया।

Read More- KKR VS SRH IPL 2024:आज होगा दोनों टीमों के बिच बड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का इतिहास

Csk Vs Rcb Live Score 2024: आरसीबी की बल्लेबाजी

Csk Vs Rcb Live Score 2024: हालाकि ड्यू प्लेसिस की आक्रामक बैटिंग देख कोहली को उतना बैटिंग करने का मौका नहीं मिल रहा था। इस मैच में एक समय पर लग रहा था की RCB ये मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देगी। लेकिन ये टीम के लगातार विकेट गिरने शुरू हुए फिर अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 20 ओवर में 173 रन बना दिए। और ये टारगेट डिफेंड करने लायक था लेकिन एक बार फिर ये टीम गेंदबाजी में निराश किया। आरसीबी के तरफ से अनुज रावत ने 48 रन की पारी खेली इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 38 और फाफ ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में इस टीम के लिए केमरॉन ग्रीन ने 2 विकेट लिए।

Read More- IPL:तूफानी अंदाज में हुई IPL 2024 की शुरुवात, ओपनिंग सेरेमनी में झूमे लोग

Csk Vs Rcb Live Score 2024: चेन्नई की शानदार जीत

Csk Vs Rcb Live Score 2024: 174 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुवात अच्छी रही 38 रन के स्कोर पर इस टीम का पहला विकेट गिरा। इस टीम के लिए डेब्यू क्र रहे रचीन ने 37 रन बनाए। इसके अलावा शिवम् दुबे ने 34, रहाणे 27, जडेजा 25 रन बनाए। बल्लेबाजी में इस टीम के लिए हर खिलाड़ियो ने अपना योगदान दिया। इस वजह से ये टीम आरसीबी को हराने में कामियाब हो पाई। चेन्नई ने महज 18.4 ओवर में ही 4 ही विकेट खो कर ये टारगेट हासिल कर लिया।

Csk Vs Rcb Live Score 2024:कल के मुकाबले का टर्निंग पॉइंट

Csk Vs Rcb Live Score 2024: जब पावरप्ले में फाफ डु प्लेसी ने बल्ले से कहर मचा रखा था तब बांग्लादेश के बाएं हाथ वाले मुस्तफिजुर ही थे, जिन्होंने डु प्लेसी को आउट कर उनके हमलों से टीम को छुटकारा दिलाया। दो गेंद बाद ही मुस्तफिजुर ने रजत पाटीदार को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। इसी तरह अपने अगले ओवर में उन्होंने विराट और कैमरन ग्रीन के तौर पर फिर से 2 विकेट लिए और RCB को मुश्किल में डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *