CSK VS PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई खुशखबरी, वापस शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी

0
CSK VS PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई खुशखबरी, वापस शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी

CSK VS PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक खास नहीं रहा है। चेन्नई ने 10 मुकाबलों में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं पांच मैचों में इसे हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम पांचवें नंबर पर है। ऐसे में चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सारे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

Read More- ICC T-20 WC 2024 में ये न्यूजीलैंड का खिलाड़ी खेलेगा अमेरिका की टीम से! जानिए पूरा मामला

CSK VS PBKS: चेन्नई के लिए खुशखबरी

CSK VS PBKS: बतादें चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच धर्मशाला में खेलना है। वहां उनकी टक्कर पंजाब से होगी। पिछले मैच में चेन्नई को पंजाब के खिलाफ तगड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के खिलाफ इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्या है वो खुशखबरी, आइए जानते है।

Read More- RCB vs GT: गुजरात-बेंगलुरू के लिए करो या मरो का मुकाबला

CSK VS PBKS: 2 खिलाड़ी चेन्नई में शामिल

चेन्नई में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे। लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी भारत में वापसी कर चुके हैं और चेन्नई की टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के मथीशा पथिराना और तिक्षणा हैं। बतादें दरअसल इस साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए वीजा वेरिफिकेशन के लिए ये दोनों खिलाड़ी अपने देश श्रीलंका गए थे। लेकिन दोनों खिलाड़ी समय से पहले लौट गए हैं। मथीशा पथिराना अपनी वापसी का अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स को 05 मई को मैच खेलना है।

CSK VS PBKS: चेन्नई को लगा झटका

इसके अलावा इस टीम के लिए एक बुरी खबर ये है की चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान वापस अपने देश लौट गए हैं। वो अब अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़ेंगे। बांग्लादेश की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बतादें उनको सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैचों में उन्हें बांग्लादेश की स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। उसकी ये वजह थी की उन्होंने खुद रेस्ट मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *