CSK VS MI 2024: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद हार्दिक का आया बयान सामने, जानिए क्या कहा?
CSK VS MI 2024: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद हार्दिक का आया बयान सामने, जानिए क्या कहा? IPL 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 20 रनों से हार मिली। ये मैच मुंबई इंडियंस को हारना नहीं था। लेकिन आखिरी 30 गेंदों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कमाल गेंदबाजी के दम पर उससे ये मैच छीन लिया। इस मैच में मुंबई ने मैच में कई गलतियां की हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि उन्होंने जो किया वो टीम की बेहतर था।
Read More- LSG VS KKR: अपने डेब्यू में ही 1 ओवर में फेके 10 बॉल! मैच में जमकर हुई पिटाई
CSK VS MI: जीत सकती थी मुंबई
CSK VS MI: हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि 207 रनों का लक्ष्य चेज़ किया जा सकता था। लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की। साथ ही पथिराना ने मैच में काफी फर्क पैदा किया। पंड्या के मुताबिक चेन्नई ने स्मार्ट गेंदबाजी करते हुए लंबी बाउंड्रीज़ का ठीक से इस्तेमाल किया। जहां बाउंड्रीज़ लंबी थी वहां पर ही चेन्नई के गेंदबाजों ने बॉलिंग की।
Read More- KKR VS LSG 2024: KKR ने थमा दी लखनऊ को तीसरी हार, साल्ट ने छिड़का जले में नमक
CSK VS MI: इस वजह से हुआ बॉलिंग में बदलाव
CSK VS MI: हार्दिक पंड्या से जब उनके बॉलिंग में किये बदलाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनके सभी फैसले टीम की बेहतरी के लिए ही थे। पंड्या से पूछा गया कि शिवम दुबे के सामने उन्होंने स्पिनर इस्तेमाल क्यों नहीं किया तो पंड्या बोले कि उन्होंने वही किया जो टीम के लिए बेस्ट था। आपको बता दें हार्दिक पंड्या के लिए ये मैच काफी खराब रहा। बतादें हार्दिक कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप साबित हुए। हैडिक ने 3 ओवर में 43 रन दिए। धोनी ने उनकी आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बना दिए। बल्लेबाजी में पंड्या 6 बॉल में 2 ही रन बना सके।नतीजा ये रहा की मुंबई की टीम चेन्नई से मैच हार गई।
CSK VS MI: हार्दिक का बयान
मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि चेन्नई की जीत की बड़ी वजह धोनी रहे। उन्होंने विकेट के पीछे से गेंदबाजों को निर्देश दिए। पंड्या ने कहा कि धोनी ने पिच को अच्छे से पढ़ा और वो स्टंप्स के पीछे से बता रहे थे कि कौन सी बॉल इस पिच पर अच्छी होगी। पंड्या ने बताया कि वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी भी आसान नहीं थी। उनके मुताबिक मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान पिच पर गेंद ग्रिप कर रही थी जिससे वो अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही थी।