Csk Vs Kkr: 2 हार के बाद चेन्नई को मिली बड़ी जीत, केकेआर को मिली इस सीजन की पहली हार
Csk Vs Kkr: 2 हार के बाद चेन्नई को मिली बड़ी जीत, केकेआर को मिली इस सीजन की पहली हार: बीती रात हुए चेन्नई और केकेआर के मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के जाल में ऐसा फंसे की उनके लिए गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना बहुत मुश्किल हो गया। जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में जडेजा का इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 रन प्रति ओवर रहा। जडेजा ने कोलकाता को तीनों विकेट महज 8 गेंदों में झटके।
Read More- KKR VS CSK 2024: गेंदबाजी से जडेजा का जबरदस्त प्रहार, इस सीजन मिली केकेआर को पहली हार
Csk Vs Kkr: केकेआर का खराब प्रदर्शन
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया था। लेकिन इसके बाद सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में कोलकाता के स्कोर को 56 रनों तक पहुंचा दिया। फिर इसके बाद जडेजा आए और सबकुछ बदल गया। जडेजा ने अपनी पहली ही बॉल पर अंगकृष रघुवंशी को LBW आउट कर दिया। इसके बाद जडेजा ने सुनील नरेन को पवेलियन की राह दिखा दी। छक्का लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर तीक्षणा को कैच दे दिया। जडेजा ने ये दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए। इसके बाद जडेजा अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर का विकेट भी लिया।
Csk Vs Kkr: कैसी थी पिच
इस मैच में चेन्नई की पिच पहली पारी में थोड़ा धीमी थी। गेंद सीधे बल्ले पर नहीं आ रही थी। इस वजह से केकेआर के बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं खेल पा रहे थे। पिच के मिजाज को देखते हुए ही चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। बाद में उनको फायदा भी हुआ।
Csk Vs Kkr: जडेजा का कमाल
कोलकाता के बल्लेबाजों की बात करें उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रनों की पारी खेली। फिर रमनदीप सिंह ने 13 और रसेल ने 10 रन बनाए। वहीं चेन्नई के गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए। इनके बाद तुषार देशपांडे ने भी 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। और मुस्तिफिजुर ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।