Csk Updates: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई को लगा एक और झटका, ये शानदार खिलाड़ी नहीं है फॉर्म में
Csk Updates: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई को लगा एक और झटका, ये शानदार खिलाड़ी नहीं है फॉर्म में: विश्व के सबसे बड़े कप्तान और कप्तान कूल नाम से जाने जाने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपनी आईपीएल टीम को आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी जीता चुके हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में खेलेगी। CSK ने पिछले सीज़न आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत से पहले ही चेन्नई की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Csk Updates: पथिराना की ख़राब फॉर्म
Csk Updates: दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ‘स्टार’ तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में पूरी तरह फेल नजर आए हैं। आपको बतादें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका के पथिराना ने बेहद ही खराब बॉलिंग की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 14 की ख़राब इकॉनमी से 56 रन दे दिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया। आईपीएल करीब आ रहा है और ये तेज गेंदबाज की ख़राब फॉर्म चेन्नई के लिए सरदर्द साबित हो सकता है।
Read More- Cameron Green 2024: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे ग्रीन, भारत का दौरा को देंगे प्राथमिकता
Csk Updates: पिछले सीजन पथिराना का प्रदर्शन
Csk Updates: चेन्नई के कप्तान धोनी के लिए पथिराना एक अहम तेज़ गेंदबाज़ हैं। धोनी ने आईपीएल 2023 में पथिराना का काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया था। और ये फैसला चेन्नई के लिए फायदेमंद साबित हुआ था। लेकिन अब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले पथिराना की खराब फॉर्म ने चेन्नई सुपर किंग्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पथिराना ने 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मुकाबले खले थे। जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.53 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किये थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8 के आस पास रही थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी पथिराना चेन्नई के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी कमाल कर पाते हैं या नहीं।
Csk Updates: कब हुआ था पथिराना का डेब्यू ?
Csk Updates: पथिराना श्रीलंका के गेंदबाज हैं। उन्होंने अगस्त, 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 में अपना डेब्यू किया था। पथिराना ने अब तक कुल 12 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे की 12 पारियों में बॉलिंग करते हुए पथिराना ने लगभग 36 की औसत से 17 विकेट चटका चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्पेल 4/32 का रहा है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 5 पारियों में पथिराना ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/24 का रहा है।