IPL 2024: CSK ने किया जीत के साथ आगाज, सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है इस खिलाड़ी ने 

0
IPL 2024: CSK ने किया जीत के साथ आगाज, सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है इस खिलाड़ी ने 

IPL 2024: CSK ने किया जीत के साथ आगाज, सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है इस खिलाड़ी ने 

IPL 2024: CSK ने किया जीत के साथ आगाज, सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है इस खिलाड़ी ने, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का धमाकेदार आगाज किया. सीजन 17 के पहले ही मैच में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. पिछले साल की चैंपियन चेन्नई ने इसी अंदाज में IPL 2024 का सफर शुरू किया है, जिस तरह से उन्होंने IPL 2023 का समापन किया था.

Also Read – KKR Player 2024: SRH के साथ मुकाबले होने से पहले KKR के इस खिलाड़ी का बयान, कहा-‘बाद में देखूंगा…’

CSK की इस जीत के कई हीरो रहे, जिनमें से एक रवींद्रा जडेजा हैं. ‘जड्डू’ ने जहां गेंदबाजी में किफायती शुरुआत करते हुए 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए सिर्फ 21 रन खर्च किए, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 25 रन बनाकर वापसी की. इस नाबाद पारी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

रवींद्रा जडेजा अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. रवींद्रा जडेजा के सफल रन में यह उनके आईपीएल करियर की 27वीं पारी थी, वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आईपीएल में 27 बार ये कारनामा किया है. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दिनेश कार्तिक, युसुफ पठान और डेविड मिलर के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

रवींद्रा जडेजा – 27
एमएस धोनी – 27
दिनेश कार्तिक – 22
युसुफ पठान – 22
डेविड मिलर – 21

CSK vs RCB मैच कैसा रहा?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए. कप्तान फाफ डू प्लेसी (35) ने विराट कोहली (21) के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी. लेकिन डू प्लेसी के आउट होने के बाद आरसीबी को लगातार दो झटके लगे, दरिदरन पटेल और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद युवा अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली. दोनों ने छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करके टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. रावत ने 48 और कार्तिक ने 38 रन बनाए.

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली. आईपीएल डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 15 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 27 रन और डेरिल मिशेल ने 22 रनों की छोटी लेकिन प्रभावी पारी खेली. अंत में फिर से डुबे और जडेजा की जोड़ी ने कमाल दिखाया. दोनों ने नाबाद 66 रन की साझेदारी कर सीएसके को जीत का स्वाद चखाया. जडेजा 25 और डुबे 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह वही जोड़ी है जिसने आईपीएल 2023 के फाइनल में भी चेन्नई को जीत दिलाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *