Csk Bowler 2024: चेन्नई के लिए अगला मैच मिस करते नजर आएंगे ये गेंदबाज! कोच ने बताई वजह
Csk Bowler 2024: चेन्नई के लिए अगला मैच मिस करते नजर आएंगे ये गेंदबाज! कोच ने बताई वजह: बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर की इंजरी ने उनकी टेंशन को और ज्यादा बढ़ा दिया है। दीपक चाहर इस मैच में सिर्फ दो ही गेंद फेक सके और चोटिल गए। जिसके वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंजरी के वजह से उनकी टीम को काफी नुकसान हुआ है।
Csk Bowler 2024: चाहर को लेकर कोच का बयान
Csk Bowler 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि दीपक चाहर की ताजा चोट अच्छी नहीं लग रही है। लेकिन वो इस आईपीएल के नॉकआउट स्टेज से पहले फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से पॉजिटिव रिपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि हेड कोच ने चाहर की नई इंजरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। लेकिन अब चाहर को बुधवार रात यहां पंजाब किंग्स की दूसरी गेंद पर रन-अप लेते वक्त परेशानी में देखा गया। ये हैमस्ट्रिंग इंजरी हो सकती है। ये हो सकता है की अगले मैच में चाहर खेलते हुए नजर नहीं आए।
Read More- Indian Team: इन खिलाड़ियों का हो सकता है T-20 World Cup के लिए चयन! जानिए क्या करना होगा
Csk Bowler 2024: दुबे से करवाई गेंदबाजी
चाहर का करियर पिछले कुछ सालों में चोटों से ज्यादा रिश्ता रहा है। इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिल सकी है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लेमिंग ने कहा कि हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसलिए दीपक चाहर अच्छे नहीं दिख रहे हैं। शुरुआत में जब उन्हें देखा तो वो अच्छे नहीं लगे। लेकिन जब फिजियो और डॉक्टर देखेंगे तो मैं ज्यादा सकारात्मक रिपोर्ट की उम्मीद कर रहा हूं। चाहर की चोट के वजह से गायकवाड़ को एक ओवर के लिए शिवम दुबे को लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बतादें उन्होंने इस सीजन एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी।