Cricket Updates 2024:लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब रॉयल्स ने कोलंबो लॉयंसको हराया, दिलशान का चला बल्ला

0
Cricket Updates 2024:लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब रॉयल्स ने कोलंबो लॉयंसको हराया, दिलशान का चला बल्ला

Cricket Updates 2024:लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब रॉयल्स ने कोलंबो लॉयंसको हराया, दिलशान का चला बल्ला: लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब रॉयल्स और कोलंबो लॉयंस की टीमें आमने-सामने भिड़ंत हुई । इस मैच में पंजाब रॉयल्स की टीम ने कोलंबो लॉयंस को 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब रॉयल्स के सामने 128 रनों का लक्ष्य था। पंजाब रॉयल्स ने महज 12.2 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। आइए जानते है बाकि खिलाड़ियो का प्रदर्शन।

Read More- Ire Vs Afg T-20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बिच हुआ पहला टी20 मुकाबला, मैच में दिखा गेंदबाजों का कमाल

Cricket Updates: पंजाब की बल्लेबाजी

पंजाब रॉयल्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 29 गेंदों पर 43 रनों की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे।इनके अलावा वहीं, एंटन डेविच 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब रॉयल्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 47 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। इनके अलावा वहीं, नमन ओझा ने 17 रनों की पारी खेली। कोलंबो लॉयंस के लिए रॉबी फ्रिलिंच और मिलिंदा सिरिवदर्ने को 1-1 कामयाबी मिली।

Read More- RR Team 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स में हुआ एक बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी करेगा ओपन

Cricket Updates: बड़े खिलाड़ियों ने किया निराश

कोलंबो लॉयंस ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 127 रनों का स्कोर बनाया था। कोलंबो लॉयंस के ओर से ओपनर बेन डंक ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जमाए। रॉबी फ्रिलिंच ने 21 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। कोलंबो लॉयंस के कप्तान असगर अफगान ने 18 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेसी रायडर, रॉस टेलर, नवरोज मंगल और मिलिंदा सिरिवदर्ने जैसे बल्लेबाजों ने सबको निराश किया। लिहाजा ये था की कोलंबो लॉयंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। जेसी रायडर, रॉस टेलर, नवरोज मंगल और मिलिंदा सिरिवदर्ने ने 10 रन से कम बनाए।

Cricket Updates: गेंदबाजों का कमाल

पंजाब रॉयल्स टीम के गेंदबाजों की बात करें तो जॉवोन सीयर्ल्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर कोलंबो लॉयंस के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पंजाब रॉयल्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर को 1-1 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *