Cricket News:एक ही तारीख में 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने लगाए थे वनडे में दोहरे शतक, जानिए अब तक कितने लग चुके हैं दोहरे शतक

0
Cricket News:एक ही तारीख में 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने लगाए थे वनडे में दोहरे शतक, जानिए अब तक कितने लग चुके हैं दोहरे शतक

Cricket News:एक ही तारीख में 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने लगाए थे वनडे में दोहरे शतक, जानिए अब तक कितने लग चुके हैं दोहरे शतक: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी को एक इतिहास रचा था। साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक आज ही के दिन बनाया था। ताजुक की बात ये है कि इसी तारीख यानी 24 फरवरी को पांच साल बाद उनका ये रिकॉर्ड टूट भी गया था और ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ही थे। आइए जानते है दोनों की डबल सेंचुरी के बारे में।

Read More- Mi Vs Dc WPL 2: डेब्यूटेंट संजना ने अंतिम गेंद में दिलाई मुंबई को जीत, जानिए कैसा रहा मैच का हाल

Cricket News: सचिन का दोहरा शतक

Cricket News: वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की डबल सेंचुरी की बात करें तो, वो 24 फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये इतिहास रचने में कामियाब रहे थे।आपको बतादे की सचिन से पहले किसी भी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं जड़ा था। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सचिन पहले बल्लेबाज बने थे। सचिन ने अपनी उस पारी में 147 बॉल खेलीं थीं और सईद अनवर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। ग्वालियर में हुए इस मैच में सचिन ने 147 बॉल में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। अपनी उस पारी में सचिन तेंदुलकर 45वें ओवर में 191 का स्कोर तक पहुंच गए थे। लेकिन आखिरी पांच ओवर में वो सिर्फ 9 ही बॉल खेल पाए और फिर उनका दोहरा शतक पूरा हुआ। क्यूंकि दूसरी छोर पर उस समय महेंद्र सिंह धोनी रनों की बरसात कर रहे थे और धोनी ने सिर्फ 35 बॉल में 68 रन बना दिए थे। जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Read More-Ranji Trophy Quater Final 2024:सरफराज के छोटे भाई ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये कहावत को किया सच ‘बड़े बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुबहानल्लाह’

Cricket News: गेल का दोहरा शतक

Cricket News: सचिन के दोहरे शतक के पांच साल के बाद इस कहानी में एक और मोड़ आया। जब क्रिस गेल ने वनडे में धमाल मचाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 फरवरी 2015 को वनडे वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। वो किसी वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे। क्रिस गेल ने सिर्फ 147 बॉल में 215 रन बना दिए थे। जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल रहे।क्रिस गेल ने अपने आखिरी 50 रन सिर्फ 12 बॉल में बनाए थे। जबकि आखिरी सेंचुरी पूरी करने में उन्हें सिर्फ 33 बॉल लगीं। ताजुक की बात ये हुई की ये दो ऐतिहासिक पारियां एक ही तारीख पर आई हैं और इतिहास में दर्ज हो गई। अभी तक वनडे फॉर्मेट में 12 दोहरे शतक लग चुके हैं। इसमें से सात दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाज़ों ने ही लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *