Cricket News -भारत के पूर्व कप्तान के इस बयान के बाद उठे BCCI पर सवाल, भारत की बिगड़ती बल्लेबाजी की बताई असली वजह
Cricket News -भारत के पूर्व कप्तान के इस बयान के बाद उठे BCCI पर सवाल, भारत की बिगड़ती बल्लेबाजी की असली वजह बताई भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट विशाखापट्टनम में दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला है। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में पस्त कर दिया। इधर बुमराह मैदान पर अपना कमाल दिखा रहे थे। लेकिन सौरभ गांगुली ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे BCCI पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए। 2 साल पहले तक BCCI के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने कहा की …
Read More- Misbah-ul-Haq इस बात पर भड़क उठे, कहा- “हमारे पर तमाचा है की….”
Cricket News -सौरभ गांगुली का बयान –
Cricket News सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि वो 5 दिन के मुकाबले में भी किसी भी टीम को हरा सकती है और इसलिए उसे अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए। गांगुली ने आगे कहा की भारतीय गेंदबाज काफी दमदार हैं। और भारतीय गेंदबाज किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं। गांगुली ने बल्लेबाजी को लेकर जिक्र करते हुए कहा की पिछले 6-7 सालों से घर में पिचों के कारण बैटिंग क्वालिटी में काफी गिरावट आई है। ऐसे में अच्छे विकेट जरूरी हैं क्योंकि टीम इंडिया 5 दिनों के अंदर भी जीत ही जाएगी।
Cricket News -BCCI पर उठाए सवाल
दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद हर कोई भारतीय पेसर की तारीफ कर रहा था। इसी दौरान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने एक ट्वीट किया। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। गांगुली ने अपने इस ट्वीट में भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती रही है कि ऐसी काबिलियत होने के बावजूद क्यों भारत में ‘टर्निंग पिचें’ यानी पहले दिन से ही स्पिन होने वाली पिचें क्यों बनाई जाती हैं !!! उन्होंने आगे कहा कि शमी, सिराज, बुमराह, मुकेश जैसे पेसरों के साथ अश्विन, अक्षर और जडेजा जैसे स्पिनरों के होने से टीम इंडिया किसी भी तरह की पिच पर 20 विकेट ले सकते हैं।
Cricket News दूसरे दिन में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन-
भारत और इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है। भारत की ओर से गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने आज इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 6 विकेट्स हासिल किये। बुमराह के साथ साथ कुलदीप ने भी अपना कमाल दिखाया और दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते आज ही इंग्लैंड की टीम all out हो गई। इसके बाद से लोग बुमराह और कुलदीप की काफी तारीफ कर रहे हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हुई थी। इंग्लैंड ने काफी देर तक तेज बैटिंग की और एक वक्त काफी अच्छी स्थिति में लग रही थी। फिर दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने अपने एक स्पैल से खेल बदल दिया। उन्होंने लगातार 2 ओवरों में जो रूट और ऑली पोप के विकेट हासिल किए। इसमें भी पोप का विकेट तो कमाल ही था, जो एक सटीक यॉर्कर पर मिला।