Bhuvneshwar Kumar- आखिर कहाँ गुम हो गए हैं ‘स्विंग किंग’, क्या दोबारा भारत के लिए खेलेंगे भुवी?

0
Bhuvneshwar Kumar- आखिर कहाँ गुम हो गए हैं 'स्विंग किंग', क्या दोबारा भारत के लिए खेल सकते हैं भुवी ?

Bhuvneshwar Kumar- आखिर कहाँ गुम हो गए हैं ‘स्विंग किंग’, क्या दोबारा भारत के लिए खेलेंगे भुवी? टीम इंडिया को अभी भी उस पेसर की तलाश है जो मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में काम आसान कर सके और बुमराह का साथ दे सके इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सिर्फ जसप्रीत बुमराह के आलावा कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या टीम इंडिया को फिर से भुवनेश्वर कुमार की ओर जाना चाहिए ?क्युकी घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। पहले मैच में मोहम्मद सिराज और दूसरे मैच में मुकेश कुमार, दोनों ने ही टीम को निराश किये हैं। जो बताता है कि टीम इंडिया किस तरह मोहम्मद शमी को मिस कर रही है और एक अच्छे पेसर की तलाश में है।

Read More- Sa Vs Nz 1st Test Live- साउथ अफ्रीका के खिलाफ Rachin Ravinra ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानिए पुरे मैच का हाल

Bhuvneshwar Kumar 2

Bhuvneshwar Kumar का भारत के लिए प्रदर्शन-

Bhuvneshwar Kumar ने भारत के लिए कोई आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। जबकि कोई भी आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे और अब कुछ वक्त पहले ही उन्होंने मैदान पर वापसी की है। देखा जाए तो टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी मुश्किल ही लग रही है। अगर Bhuvneshwar Kumar का रिकॉर्ड देखा जाए तो काफी दमदार है। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 63 विकेट हैं। जबकि 121 वनडे में 141 विकेट्स और 87 T -20 मैचों में 90 विकेट उनके नाम हैं। भुवनेश्वर कुमार की खासियत शुरुआती ओवर्स में बॉल को स्विंग कराना। साथ ही कम रन देकर विरोधी टीम को शुरुआती झटका देना उनका मुख्य फोकस रहा है।

Read More- IND vs ENG 2nd Test Live: इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट! जीत के लिए अभी भी इतने रनों की आवश्यकता

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar सोशल मीडिया –

अक्सर हर इंसान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। ये हमारे डेली के कामों में से एक है। वैसे ही भारत के खिलाडी भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। स्विंग के किंग कहे जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम की अपने बायो पर एक बदलाव किया था। दरसअल कुछ समय पहले भुवनेश्वर कुमार के बायो में ‘Indian Cricketer’ लिखा हुआ था। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने बायो पे सिर्फ ‘INDIAN’ ही लिख के अपडेट कर दिया था।

Bhuvneshwar Kumar 3

Bhuvneshwar Kumar रणजी-

रणजी ट्रॉफी में Bhuvneshwar Kumar उत्तरप्रदेश के लिए खेलते हैं। यहां Bhuvneshwar Kumar ने सिर्फ दो मैच में ही 13 विकेट झटक चुके हैं। साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना कमाल दिखाते हुए 5 मैच में 11 विकेट झटके थे। ऐसे में फैन्स ने मांग की थी कि भुवी को बतौर तीसरे पेसर टीम में जगह देनी चाहिए। क्युकी भुवनेशर कुमार के पास इंटरनेशनल मैच का काफी अनुभव भी है। और उनके पास शुरुवात में विकेट्स लेने की क्षमता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *