BCCI Report: आईपीएल से पहले आई इन 3 खिलाड़ियों को लेकर अपडेट, BCCI ने जारी की रिपोर्ट

0
BCCI Report: आईपीएल से पहले आई इन 3 खिलाड़ियों को लेकर अपडेट, BCCI ने जारी की रिपोर्ट

BCCI Report: आईपीएल से पहले आई इन 3 खिलाड़ियों को लेकर अपडेट, BCCI ने जारी की रिपोर्ट: IPL 2024 की शुरुआत होने में कुछ दिन का समय बाकि है। इस लीग की शुरुवात 22 मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुवात होने से पहले मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा की इंजरी फ्रेंचाइज़ी के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। लेकिन अब BCCI ने दोनों ही खिलाड़ियों का अपडेट जारी कर यह साफ कर दिया है कि वो आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।

Read More- GG VS UPW WPL 2: काम नहीं आई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, यूपी को करना पड़ा हार का सामना

BCCI Report: BCCI ने जारी की रिपोर्ट

BCCI ने मीडिया एडवाइजरी कर मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी है। पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए, मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए और प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम हैं। पंत और प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछला सीज़न भी इंजरी के चलते मिस किया था। इसके अलावा शमी IPL 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।

Read More- Ind Vs Aus 2nd Test:आने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तान नहीं होंगे साउदी? सीरीज हारने के बाद खड़े हो रहे हैं सवाल

BCCI Report: प्रसिद्ध कृष्णा

BCCI Report: राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने 23 फरवरी को बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई है। वो फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और जल्द ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी में खेलना शुरू करेंगे। कृष्णा इस आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे। बतादें की प्रसिद्ध कृष्णा पिछले साल भी आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा इस सीजन भी वो नहीं खेलेंगे।

BCCI Report: ऋषभ पंत

BCCI Report: ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने अपडेट जारी करते हुए कहा की 30 दिसंबर, 2022 को रुड़की, उत्तराखंड के पास जानलेवा सड़क हादसे के बाद 14 महीनों के प्रक्रिया से गुज़रकर ऋषभ पंत को अब विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस IPL 2024 के लिए फिट ऐलान कर दिया गया है।

BCCI Report: मोहम्मद शमी

शमी के बारे में BCCI ने अपडेट देते हुए कहा कि तेज़ गेंदबाज़ ने 26 फरवरी को अपनी एड़ी की समस्या के चलते सर्जरी करवाई। वो फिलहाल BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और आगामी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *