Ban Vs Sl Live Score 2024:एक गलत फैसले की वजह से हारी श्रीलंका, बिच मैच में हुई सरेआम बेईमानी
Ban Vs Sl Live Score 2024:एक गलत फैसले की वजह से हारी श्रीलंका, बिच मैच में हुई सरेआम बेईमानी: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला सिलहट में 6 मार्च बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस मुकाबले में एक मोढ़ ऐसा आया, जब लगा कि बांग्लादेश टीम को बेईमानी से जीत मिली है। आपको बतादें की दरअसल मैच में एक DRS पर बवाल खड़ा हो गया। जब तीसरे अंपायर ने बल्ले का किनारा लगने के बाद भी कीपर के द्वारा लिए गए कैच को नॉटआउट करार दिया। उसके बाद मैदान पर विवाद हुआ। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Read More- Ind Vs Eng Test Live Score:भारत और इंग्लैंड के बिच पांचवा टेस्ट जारी, भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव
Ban Vs Sl Live Score: बिच मैच में बेईमानी
Ban Vs Sl Live Score: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमे कल हाई ड्रामा देखने को मिला। दरअसल इस मैच में एक DRS पर बवाल हो गया। जब तीसरे अंपायर ने बल्ले का किनारा लगने के बाद भी कीपर के द्वारा लिए गए कैच को नॉटआउट करार दिया। जिसे फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया था। इस मैच की दूसरी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद बिनुरा फर्नांडो ने बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार को फेंकी। ऐसा लगा कि बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए कीपर के हाथ में चली गई। इसके बाद कीपर और गेंदबाज़ ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। लेकिन सौम्य सरकार ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यु में साफ दिख रहा था की य्ये आउट है। लेकिन थर्ड अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया।
Read More- ICC Test Rankings 2024: में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला जारी, जानिए कौनसा खिलाड़ी है किस नंबर पर
Ban Vs Sl Live Score: खेल को रोका गया
Ban Vs Sl Live Score: फील्ड अंपायर ने भी आउट दिया था। अंपायर ने अल्ट्राएज को कई बार देखा और आखिर में उन्होंने ये कहते हुए फैसला किया, “वहां स्पाइक है लेकिन मैं गेंद और बल्ले के बीच साफ गैप देख सकता हूं। बल्ला नहीं लगा है.” इसके बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर से अपने आउट के फैसला को बदल कर बांग्लादेशी बल्लेबाज को नॉटआउट देने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद जैसे ही फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। मैदान पर बवाल खड़ा हो गया। श्रीलंका के कप्तान सहित पूरी टीम अंपायर के पास पहुंच गई और सबने काफी देर तक अंपायर से बातचीत की। इस दौरान कॉमेंटेटर ने कहा कि स्टंप माइक में गेंद और बल्ले के संपर्क की आवाज़ सुनाई पड़ी थी। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए मैच रुका रहा।