Babar Azam PSL 9:शानदार शतक के बाद बाबर को PSL के मालिक ने दिया ये बेहतरीन तोहफा, जानिए क्या है वो तोहफा?
Babar Azam PSL 9:शानदार शतक के बाद बाबर को PSL के मालिक ने दिया ये बेहतरीन तोहफा, जानिए क्या है वो तोहफा? बीती रात सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग में खेले गए मुकाबले में पेशावर लाजिमी के लिए बाबर आजम ने एक शानदार शतक बनाया। इस मैच में बाबर आजम ने महज 63 गेंदों में तूफानी 111 रनों की पारी खेली। वहीं, इस पारी की बदौलत बाबर आजम की टीम पेशावर जालिमी एक और मैच जीतने में कामयाब रही। पेशावर जालिमी को इस मुकाबले में 8 रनों से जीत मिली।इसके बाद बाबर को एक शानदार तोहफा मिला है जिसकी पुरे पाकिस्तान में चर्चा चल रही है। आइए जानते है ऐसा क्या मिला है बाबर को।
Babar Azam PSL 9:बाबर को मिला अहम तोहफा
Babar Azam PSL 9: पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जालिमी ने बाबर आजम के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। इस जीत के बाद पेशावर जालिमी के मालिक ने बाबर आजम को खास तोहफा दिया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है। बाबर आजम के शानदार शतकीय पारी के बाद पेशावर जालिमी के मालिक जावेद अफरीदी गिफ्ट के तौर पर लग्जरी कार देने का एलान किया है। पेशावर जालिमी के मालिक जावेद अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को गिफ्ट के तौर पर एमजी एचएस एसेंस कार देंगे। आपको बतादें कि यह लग्जरी कार भारत में उपलब्ध नहीं है। जावेद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा है कि यह लग्जरी कार पाकिस्तान में बनी है। बाबर आजम इस कार को चलाने वाले पहले पाकिस्तानी होंगे।
Babar Azam PSL 9:बाबर का प्रदर्शन
Babar Azam PSL 9: आंकड़ें बताते हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम टी20 फॉर्मेट में 11 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बाबर आजम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में यूनिवर्स बॉस और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल टॉप पर मौजूद हैं। क्रिस गेल के नाम टी20 फॉर्मेट में 22 शतक दर्ज है। इसके अलावा बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट में 10 हजार रनों का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।
Babar Azam PSL 9 में बाबर का प्रदर्शन
Babar Azam PSL 9: बाबर आजम ने PSL 9 में खेली गई अपनी 5 इनिंग में 330 रन बना दिए हैं। 330 रन बना कर बाबर आजम टॉप स्कोरर की लिस्ट में नंबर वन पर काबिज हैं। इनके अलावा Van der Dussen ने भी 5 मैच खेले हैं और उन्होंने 270 रन बनाकर नंबर 2 पर है। Reeza Hendricks ने 246, Sahibzada Farhan ने 208, और Mohammad Rizwan ने 187 रन बनाए हैं।