Ayush Badoni-गंभीर के इस चहेते खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कर दी सबकी बोलती बंद, अपनी टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज पर

0
Ayush Badoni-गंभीर के इस चहेते खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कर दी सबकी बोलती बंद, अपनी टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज पर

Ayush Badoni -गंभीर के इस चहेते खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कर दी सबकी बोलती बंद, अपनी टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज पर :भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन डॉमेस्टिक क्रिकेट में क्या हो रहा है, इस पर भी फैंस की नजरें जमी हुई हैं। खास तौर पर विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर देने वाली दिल्ली की टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है ,मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली को एक-एक जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है और अब उसके खाते में मुश्किल से दूसरी ही जीत आती हुई दिख रही है। जिसमें उस युवा बल्लेबाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिस पर गंभीर ने काफी ज्यादा भरोसा जताया है। आइए जानते हैं कौन है वो बल्लेबाज।

Read More- Uday Saharan: इस U-19 WC के हार से बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है कप्तान उदय को, और जानिए क्या मिल रहे हैं इस हार से अच्छे संकेत?

Ayush Badoni :रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का बुरा हाल-

Ayush Badoni :रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में अभी तक दिल्ली ने 5 मैच खेले हैं। उन 5 मैचों में दिल्ली की टीम को सिर्फ 1 ही मैच में जीत हासिल हुई है। जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पुद्दुचेरी जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पहले ही मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। टीम सेलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब दिल्ली की टीम एक महत्वपूर्ण मैच जीतने की दहलीज पर नजर आ रही है।

Read More- IPL 2024 Update – U-19 टीम ने भी फाइनल में किया निराश, अब फैंस कर रहे हैं IPL 2024 का इंतजार

Ayush Badoni :ये मैच जीत सकती है दिल्ली-

Ayush Badoni :धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। पहली पारी में दिल्ली ने सिर्फ 264 रन बनाए थे। लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दिल्ली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दिल्ली ने 88 ओवरों में 381 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और हिमाचल को 327 रनों का लक्ष दिया है। वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 31 रन तक ही हिमाचल का एक विकेट भी हासिल कर लिया है। अब दिल्ली को आखिरी दिन अपनी दूसरी जीत के लिए सिर्फ 9 विकेट चाहिए।

Ayush Badoni का कमाल-

Ayush Badoni :दिल्ली की टीम अब अच्छी स्थिति में पहुंची है तो उसमें युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की सबसे अहम भूमिका रही है। बडोनी ने ये साबित कर दिया कि क्यों गौतम गंभीर दिल्ली क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक उन्हें इतना सपोर्ट करते हैं। आयुष ने सिर्फ 115 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल थे । उन्होंने यश ढुल के साथ 94 रन और हिम्मत सिंह के साथ 121 रनों की पार्टनरशिप की। जिसके दम पर दिल्ली की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। इनके अलावा अनुज रावत ने भी सिर्फ 32 गेंदों में 54 रन ठोके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *