Avesh Khan 2024:आवेश खान के आगे दिल्ली ने टेके घुटने, आखिरी ओवर में जीता राजस्थान

0
Avesh Khan 2024:आवेश खान के आगे दिल्ली ने टेके घुटने, आखिरी ओवर में जीता राजस्थान

Avesh Khan 2024:आवेश खान के आगे दिल्ली ने टेके घुटने, आखिरी ओवर में जीता राजस्थान: बीती रात IPL 2024 का 9वां मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बिच खेला गया था। जिसमे राजस्थान की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। आपको बतादें दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 17 रन की जरुरत थी। हम सिर्फ 17 रन इसलिए बोल रहे हैं क्युकी उस समय दिल्ली के दोनों सेट बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। ये टारगेट काफी आसान था लेकिन तभी हुआ वो जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

Read More- KKR VS RCB Match:आज रात होगा IPL 2024 का महामुकाबला, हो सकता है हाई वोल्टेज मैच!

Avesh Khan ने की कसी हुई गेंदबाजी

कल रात हुए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बिच रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीत हासिल कर ली। राजस्थान ने इस मैच में 12 रनों से जीत हासिल कर ली। बतादें राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए थे। 186 रन के जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 173 रन ही बना सकी। और ये मुकाबला इसे 12 रन से गवाना पड़ा। बतादें इस मैच को जितने के लिए दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन राजस्थान के गेंदबाज Avesh Khan ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

Read More- Pakistan 2024: फिटनेस टेस्ट में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ फेल! टीम की बढ़ी मुश्किलें

Avesh Khan ने किया आखिरी ओवर

राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन ने आखिरी ओवर Avesh Khan को सौंपा। वहीं दिल्ली की तरफ से सेट बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स स्ट्राइक पर थे। उन्होंने आवेश के ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लिया। उसके बाद स्ट्राइक अक्षर पटेल के पास आ गई। दूसरी गेंद डॉट रही। इसके बाद तीसरी गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया। अब दिल्ली को आखिरी 3 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर स्टब्स ने जैसे ही 1 रन लिया वैसे ही राजस्थान की जीत तय हो गई। इसके बाद पांचवीं बॉल डॉट रही और आखिरी बॉल पर फिर सिंगल लिया गया। और इस तरह आवेश खान ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए। और अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिला दी।

Avesh Khan की कमाल की गेंदबाजी

इस मुकाबले में Avesh Khan ने राजस्थान की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। इनके अलावा उनके साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। चहल ने अपने 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। इनके अलावा नांद्रे बर्जर ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *