Australian Player: पूर्व ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें! दर्ज हैं 1 दर्जन से ज्यादा आरोप
Australian Player: पूर्व ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें! दर्ज हैं 1 दर्जन से ज्यादा आरोप: आए दिन क्रिकेट जगत से कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती रहती है। ऎसे ही खबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर को लेकर आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर को बड़ा झटका लगा है। आपको बतादें ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने माइकल स्लेटर को मारपीट और पीछा करने सहित अन्य आरोप में जेल भेजने की सजा दी है।
Read More- IPL 2024: इस सीजन के 30 मुकाबलों के बाद जानें ऑरेंज-पर्पल कैप की लिस्ट, इस विदेशी खिलाड़ी की एंट्री!
Australian Player की बढ़ी मुश्किल
Australian Player: सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल स्लेटर पर तकरीबन 10 से ज्यादा आरोप हैं। जिसमें वो गैरकानूनी तरीके से पीछा करना, डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोटने जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। आपको बतादें माइकल स्लेटर पिछले 5 दिसंबर से 12 अप्रैल के बीच सनशाइन तट पर कथित अपराधों के कुल 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि माइकल स्लेटर की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
Australian Player: माइकल स्लेटर का करियर
Australian Player: आपको बतादें ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल स्लेटर ने साल 1993 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2003 तक खेलते रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल स्लेटर ने 74 टेस्ट मैचों के साथ-साथ 42 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। इसके बाद उन्होंने बतौर कमेंटेटर काम करना शुरू किया।इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 24.07 की एवरेज और 60.04 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए। इनके नाम 74 टेस्ट मैचों में 5312 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं।