Aus Vs Wi T-20: एक और ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव, क्या कल के मैच में शामिल हो पाएगा ?

0
Aus Vs Wi T-20: एक और ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव, क्या कल के मैच में शामिल हो पाएगा ?

Aus Vs Wi T-20: एक और ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव, क्या कल के मैच में शामिल हो पाएगा ? ऑस्ट्रेलिया – वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे की सीरीज के बाद अब बारी है T20 सीरीज की। 9 फरवरी को T20 सीरीज का पहला मैच होबार्ट में खेला जाएगा। लेकिन, बड़ा सवाल ये कि क्या उसमें ऑस्ट्रेलिया को अपने कप्तान मिचेल मार्श होंगे।क्या मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 में खेलेंगे? ये सवाल अब धीरे-धीरे खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर वायरस का अटैक हुआ है।

Read More- Ishan Kishan-ईशान किशन को लेकर आई एक बड़ी अपडेट, और जाने क्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान का पत्ता?

Aus Vs Wi T-20 :ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर वायरस का अटैक जारी-

Aus Vs Wi T-20 :ऑस्ट्रेलिया की टीम के कोई न कोई खिलाड़ी के उपर कोरोना वायरस का साया कुछ समय से मंडरा रहा है। बतादें की ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच खेले गए टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के all rounder को करोंना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद वनडे में जोश इंग्लिस को भी वायरस ने अपने चपेट में ले लिया था। इसके बाद अब T-20 होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के T-20 के कप्तान मिचेल मार्श को वायरस ने पकड़ लिया है। ऐसे में सवाल उठता है की क्या मिचेल मार्श कल होने वाले T-20 में खेलेंगे या नहीं।

Read More- Team India: Worldcup 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का आया रिटायरमेंट के बारे में बयान कहा, सुबह उठकर ट्वीट कर दूंगा जानकारी

Aus Vs Wi T-20 :इस तारा से खेल सकते है मार्श-

Aus Vs Wi T-20 :क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का जो प्रोटोकॉल है, उसके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव होकर भी मिचेल मार्श मुकाबला खेल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम-कायदे हैं। जो उन्हें फॉलो करना जरुरी है। जैसे, उनके लिए अलग से ड्रेसिंग रूम का इंतजाम मैदान पर किया जाएगा। उन्हें बाकी खिलाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखनी होगी। इतना ही नहीं वो मैदान पर विकेट या किसी भी तरह के सेलिब्रेशन में बाकी खिलाड़ियों के करीब नहीं दिखेंगे। और उनसे दुरी बनाकर रहना होगा।

Aus Vs Wi T-20 :ऑस्ट्रेलिया का T-20 प्लान-

Aus Vs Wi T-20:ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के पहले पहला T20 मैच 9 फरवरी को होबार्ट में है। इसके बाद 11 फरवरी को एडिलेड और 13 फरवरी को पर्थ में 2 और मुकाबले होंगे। दोनों टीमों के बीच इससे पहले टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी जबकि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया इस T-20 सीरीज को जीतने के मकसद से कल मैदान में उतरेगी। तो वही वेस्टइंडीज वनडे में क्लीनस्वीप का बदला T-20 सीरीज जीतकर पूरा करना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *