Aus Vs Wi 1st ODI- ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच पहला वनडे जारी, ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज टॉय-टॉय फिस,

0
Aus Vs Wi 1st ODI- ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच पहला वनडे जारी, ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज टॉय-टॉय फिस,

Aus Vs Wi 1st ODI- ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच पहला वनडे जारी, ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज टॉय-टॉय फिस,ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बिच 3 वनडे का मैच होगा। इस सीरीज का पहला मैच आज 2 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवेर्स में महज 231 रन्स बना कर All Out हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से Keacy Carty ने सबसे ज्यादा 88 रन्स, Roston Chase ने 59 रन्स बनाए। इन दोनों के आलावा किसी और बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया और वेस्टइंडीज महज 231 रन्स ही बना सकी।

Read More- Ind Vs Eng 2nd Test Live-जयसवाल ने लगाया शानदार शतक, गिल और अय्यर का फ्लॉप शो जारी

Aus Vs Wi 1st ODI 1

Aus Vs Wi 1st ODI-ऑस्ट्रेलिया कर रहा है लक्ष का पीछा-

232 रन्स का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। Travis Head बस 4 ही रन्स बना कर पवेलियन लौट गए। उसके बाद से Josh Inglis ने मोर्चा खोला। एक विकेट जाने के बाद भी Josh Inglis अपना स्वाभाविक खेल खेले। और 10 चौके 1 छक्के के साथ 65 रन्स की शानदार पारी खेल कर आउट हो गए। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से Cameron Green 2 चौके और 2 छक्के के साथ 51 रन्स बना कर अभी भी मौजूद है और कप्तान Steve Smith 40 रन्स बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया फ़िलहाल 26 ओवर में 165 रन्स पर 2 ही विकेट खोये हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को जित के लिए मात्र 67 रन्स ही चाहिए।

Read More- IND vs ENG: यशश्वी जैस्वाल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक! सस्ते में पवेलियन लौटे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर

Aus Vs Wi 1st ODI 3

Aus Vs Wi 1st ODI-वेस्टइंडीज का प्रदर्शन –

वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे में काफी पिछड़ी हुई नजर आ रही है। उनकी ओर से सिर्फ Keacy Carty 88 रन्स और Roston Chase ने 59 रन्स बना कर अपनी टीम की लाज बचाई। ये दोनों खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेले। इन दोनों के आलावा सभी खिलाड़ी ने अपने फैंस को निराश किया। अब ये मैच लगभग ऑस्ट्रेलिया जीत चूका है। इस मैच से सबक लेते हुए वेस्टइंडीज टीम को आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Read More- SA-20 League में हुआ रोमांचक मैच, अकेले खिलाड़ी ने किया विरोधी टीम को नाखून चबाने पर मजबूर

Aus Vs Wi 1st ODI 4

Aus Vs Wi 1st ODI-ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी –

आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने साबित किया है की वो विश्व चैंपियन क्यों है। आज फिर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पुरे 50 ओवर भी खेलने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टीम को 48.4 ओवर्स में सिर्फ 231 रन्स पर all out कर दिया। जिसमे से Xavier Bartlett ने शानदार सबसे ज्यादा 4 विकेट्स लिए। उनके आलावा Cameron Green और Sean Abbott ने 2-2 विकेट्स लिए। और Adam Zampa ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *